रविवार
22 सितंबर 2024
65-0829
शैतान का अदन

प्रिय परमेश्वर के गुण,

हम अपने स्वर्गीय पिता के वही गुण हैं; क्योंकि हम आरंभ में उसी में थे। हमें अब यह याद नहीं है, लेकिन हम उसके साथ थे, और वो हमें जानता था। उसने हमसे इतना प्रेम किया कि उसने हमें देह बनाया, ताकि वो हमसे संपर्क कर सकें, हमसे बात कर सकें, हमसे प्रेम कर सकें, यहाँ तक कि हमसे हाथ भी मिला सकें।

लेकिन शैतान ने वहां आकर और उसने परमेश्वर के मूल वचन, उसके राज्य और हमारे लिए जो उसकी योजना थी उसको विकृत या बिगाड़ कर दिया। उसने पुरुषों और महिलाओं को दूषित किया और इस संसार को विकृत या बिगाड़ करने और उस पर अधिकार करने में सफल रहा, जिसमें हम रहते हैं। उसने धरती को अपना राज्य, अपना अदन का बगीचा बना लिया है।

यह अब तक का सबसे भरमानेवाला और विश्वासघाती समय है। शैतान ने हर चालाकी का जाल बिछाया है जो वह कर सकता है; क्योंकि वह सबसे बड़ा भरमानेवाला है। आज मसीही लोगों को किसी भी युग की तुलना में अधिक सतर्क रहना होगा।

लेकिन साथ ही उसी समय में, यह सभी युगों में सबसे महिमामय है, क्योंकि हम महान सह-शताब्दी के आमने-सामने होने जा रहे हैं। हमारा अदन का बगीचा जल्द ही आ रहा है, जहाँ हमारे पास सिद्ध प्रेम होगा और परमेश्वर के प्रेम की सिद्ध समझ होगी। हम अनंत काल तक अपने अदन में उसके साथ जीवित और सुरक्षित रहेंगे।

यीशु ने हमें मत्ती 24 में बताया कि हमें अवश्य ही इस दिन में कितना सावधान रहना चाहिए। उसने हमें चेतावनी दी कि यह अब तक का सबसे भरमाने वाला दिन होगा, “इतना निकट कि यह संभव हो तो परमेश्वर के चुने हुए लोगों को भी भरमा देगा”; क्योंकि शैतान की चालाकी लोगों को यह विश्वास दिलाने को लगाएगी कि वे मसीही हैं, जबकि वे नहीं हैं।

लेकिन यह युग उसकी शुद्ध वचन दुल्हन को भी उत्पन्न करेगा जिसे भरमाया नहीं जायेगा और न ही भरमाया जा सकेगा; क्योंकि वे उसके मूल वचन के साथ बने रहेंगे।

यहोशू और कालेब की तरह, हमारा प्रतिज्ञा किया हुआ देश भी उनके जैसे ही दिखाई पड़ रहा है। हमारे भविष्यव्यक्ता ने कहा कि यहोशू का अर्थ है, “यहोवा-उद्धारकर्ता”। उसने अंत समय के नेतृत्व करने वाले का प्रतिनिधित्व किया जो कलीसिया में आएगा, ठीक वैसे ही जैसे पौलुस मूल नेतृत्व करने वाले के रूप में आया था।

कालेब उन लोगों का प्रतिनिधित्व करता है जो यहोशू के साथ सच्चे बने रहे। इस्राएल के बच्चों की तरह, परमेश्वर ने उन्हें अपने वचन के साथ एक कुंवारी के रूप में आरंभ किया; लेकिन वे कुछ अलग चाहते थे। हमारे भविष्यव्यक्ता ने कहा, “अंतिम दिन की कलीसिया भी ऐसा ही चाहती है।“ इसलिए, परमेश्वर ने इस्राएल को तब तक प्रतिज्ञा किए गए देश में जाने नहीं दिया जब तक कि उसका खुद का ठहराया हुआ समय न आ जाए।

लोगों ने यहोशू पर दबाव डाला, उनके परमेश्वर के द्वारा दिए गए नेतृत्व करने वाले पर, और कहा, “यह देश हमारा है, आगे बढ़कर और इसे ले लो। यहोशू, तुम सब कुछ कर चुके हो, तुमने अपना कार्यादेश खो दिया होगा। तुम्हारे पास वह शक्ति नहीं है जो तुम्हारे पास हुआ करती थी। तुम हमेशा परमेश्वर से सुनते थे और परमेश्वर की इच्छा को जानते थे, और तुरंत ही प्रतिक्रिया को करते थे। तुम्हारे साथ कुछ तो गड़बड़ है।“

यहोशू परमेश्वर की ओर से भेजा गया भविष्यव्यक्ता था, और वह परमेश्वर की प्रतिज्ञाओ को जानता था। हमारे भविष्यव्यक्ता ने हमें बताया:

“परमेश्वर ने पूरा नेतृत्व यहोशू के हाथों में दिया क्योंकि वह वचन के साथ बना रहा था। परमेश्वर यहोशू पर भरोसा कर सकता था, लेकिन दूसरों पर नहीं। इसलिए यह इस अंतिम दिन में दोहराया जाएगा। वही समस्या, वही दबाव”।

बिल्कुल ठीक जैसे परमेश्वर ने यहोशू के साथ किया, उसने अपने दूत भविष्यव्यक्ता विलियम मेरियन ब्रंहम के हाथों में पूरा नेतृत्व सौंप दिया; क्योंकि वह जानता था कि वह उस पर भरोसा कर सकता है, लेकिन दूसरों पर नहीं। वहां पर एक आवाज़ होनी थी, एक नेतृत्व करने वाला, एक अंतिम वचन, उस वक्त, और अभी।

मैं यह पसंद करता हूं कि कैसे भविष्यव्यक्ता ने हमें बताया कि हज़ारों गुना हजारों लोग को टेपो को सुनेंगे। उसने कहा कि टेप एक सेवकाई है। हममें से कुछ लोग घरों और कलीसियाओं में टेप (उसकी सेवकाई) के साथ अंदर जायेंगे जिससे कि परमेश्वर के पहले से ठहराए बीज को पकड़ सकें।

जब हमने वापस लौटकर और कहा, प्रभु, हमने आपके आदेशों का पालन किया है, और जब हमने टेपो को चलाया तो हमें ऐसे लोगो को पाया जो विश्वास करते थे। अब हमने संसार भर में इसका प्रचार किया है, क्या आप इसका सम्मान करेंगे?

वह कहेगा: “यही है जो मैंने तुम्हें करने के लिए भेजा है।”

परमेश्वर इसका सम्मान करेगा। आपका घर कभी भी नहीं हिलेगा। जब परमेश्वर सारी चीज़ को नष्ट करने का संकेत देगा, तो आपका पूरा परिवार, आपकी सारी संपत्ति, आपके घर में सुरक्षित रहेगी। आप वहाँ पर खड़े हो सकते हैं। आपको खिड़की से बाहर देखने की आवश्यकता नहीं है, युद्ध चल रहा हो उस दौरान बस बटन को दबाकर चलाये।

तेरे वचन को पा लिया है और मैंने उन्हें खा लिया और तेरे वचन ने मेरे हृदय में आनन्द और उल्लास से भर दिया: क्योंकि मैं तेरे नाम से बुलाया गया हूँ, हे सेनाओं के प्रभु परमेश्वर।

मैं आपको आमंत्रित करता हूँ कि आप हमारे साथ जुड़े, जब हम खाते है परमेश्वर की महान, जीवित, अंतिम समय की सेवकाई, इस रविवार को दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समय के अनुसार, जब हम सब इस विषय में सुनेंगे: शैतान का अदन 65-0829।

होने पाए हम प्रभु के आगमन तक जीवित रहें, यदि यह संभव हो। होने पाए हम वह सब कुछ करें जो हमारी शक्ति में है, प्रेम और समझ के साथ, यह समझते हुए कि परमेश्वर आज दुनिया में ढूँढ रहा है, हर खोई हुई भेड़ को ढूँढ रहा है। और होने पाए हम उनसे प्रेम और परमेश्वर के वचन की अनुभवी प्रार्थना के साथ बात करें, जिससे कि हम उस आखिरी भेड़ को पा सकें, सो हम घर जा सकें, और शैतान के इस पुराने अदन से बाहर निकल सकें, प्रभु।

भाई जोसफ ब्रंहम

 

संदेश सुनने से पहले पढ़े जाने के लिए वचन:

2 तीमुथियुस 3:1-9
प्रकाशितवाक्य 3:14
2 थिस्सलुनीकियों 2:1-4
यशायाह 14:12-14
मत्ती 24:24