
प्रिय शाही याजकगण,
हर एक जन अपनी उंगली को काटे, अपने प्राण को चिमटी ले, और अपने हृदय को नोचे। आज, यीशु मसीह की दुल्हन जयजयकार कर रही है:
आज, यह भविष्यवाणी हमारी आँखों के सामने पूरी हुई है।
मुझे विश्वास है, इन महिमामय दिनों में से एक दिन, जब कलीसिया का यह संयुक्त संघ एक साथ होता है, और नए पोप को संयुक्त राज्य अमेरिका से सामने लाया जाता है और वहां पर रखा जाता है भविष्यवाणी के अनुसार , तब वे पशु की निमित एक मूरत बनाते हैं।
परमेश्वर के भविष्यव्यक्ता की आवाज़ ने 19 दिसंबर, 1954 को इसे बोला, और 9 महीने बाद, रॉबर्ट प्रीवोस्ट, जिसे अब पोप लियो XIV के रूप में जाना जाता है, उसका जन्म हुआ था। वह अब रोम का नया पोप है। “यहोवा यों कहता है” यह पूरा हुआ है।
7 मई, 1946 को, परमेश्वर के अपने भविष्यव्यक्ता को ग्रीन्स मिल, इंडियाना में रखा, ताकि उसे उसकी आज्ञा को देते हुए और दुनिया के लिए घोषणा की जा सके, यह मेरा शक्तिशाली सातवाँ सन्देशवाहक दूत है, जो दुनिया के लिए मेरी आवाज़ है। तुम उसकी सुनो।
जब आठ वर्ष पहले ग्रीन्स मिल, इंडियाना में वहां प्रभु के दूत ने मुझसे भेंट की, बचपन से लेकर वो मेरे साथ-साथ चलता था, दर्शनो को दिखाता था, जब मैं उनके पास गया, तो उसने कहा, “यदि तुम ईमानदार बने रहो, लोगों को अपने आप पर विश्वास करने को लगाओ, तो तुम्हारी प्रार्थना के सामने कुछ भी टिक नहीं पाएगा।“
विलियम मेरियन ब्रंहम दुनिया के लिए परमेश्वर की चुनी हुई आवाज़ हैं। एक शक्तिशाली भविष्यवक्ता जिसके पास परमेश्वर का वचन आता है। वचन के अनुसार, वो परमेश्वर के वचन का एकमात्र दिव्य अनुवादक है।
उसे स्वयं परमेश्वर के द्वारा, अग्नि के स्तंभ के द्वारा प्रमाणित किया गया।
7 मई, 2025 को शैतान ने रोम में सिस्टिन चैपल में कार्डिनल्स की गुप्त सभा को रखा, जिससे कि वे मसीह के प्रतिनिधि को चुन सकें, ताकि यहोवा यों कहता है वाले वचन को पूरा किया जा सके।
मनुष्य ने उसकी एक सफ़ेद धुएँ को उड़ाने के द्वारा पुष्टि की।
मसीह की दुल्हन दुनिया भर में आनन्द मना रही है, जयजयकार कर रही है, चिल्ला रही है, और प्रभु की स्तुति कर रही है, जैसा कि हम सुनते हैं, और हम हमारी खुद की आँखों से देखते हैं, भविष्यवक्ता की भविष्यवाणी पूरी हो रही है।
ऐसा लगता है जैसे हम अपनी आँखों के सामने लाल सागर को खुलते हुए देख रहे हैं। आकाश से ताज़ा मन्ना गिर रहा है। दुल्हन को लाखों बटेर भोजन खिला रहे हैं। चट्टान से पानी निकल रहा है। आग नीचे आ रही है और एलिय्याह के साथ बलिदान को भस्म कर रही है।
भविष्यवाणी हर दिन पूरी हो रही है। परमेश्वर का प्रतिज्ञा किया गया वचन हमारे जीवन में प्रकटीकरण में आ रहा है। हमारे चारों ओर चीज़ें जगह ले रही हैं। दुल्हन ने वचन को सुनने और उस पर विश्वास करने के द्वारा खुद को तैयार कर लिया है। हम वचन हैं जो देहधारी हुए हैं।
सचमुच, हम पहुँच चुके हैं। समय निकट है। दुल्हन दुनिया भर में पहले से कहीं अधिक आनन्द मना रही है और एकसाथ एकत्र हो रही है। भविष्यवक्ता दुल्हन को यह बताकर आश्वस्त कर रहा है कि हम परमेश्वर के शाही याजकगण हैं, एक पवित्र राष्ट्र, एक विशिष्ट लोग हैं जिन्हें बुलाया गया है, चुना गया है, नियुक्त किया गया है और अलग रखा गया है।
अब हम परमेश्वर के बेटी और बेटियां हैं, परमेश्वर की आत्मा के द्वारा चलाये चलते है; ना ही मनुष्य के द्वारा, लेकिन आत्मा के द्वारा। हम जानते हैं, बिना किसी संदेह के, हम उसकी दुल्हन हैं। हमारा विश्वास हर दिन नई ऊंचाइयों को छू रहा है। हमें कोई रोक नहीं सकता या हमें धीमा नहीं कर सकता, परमेश्वर ने इसे हमारे ह्रदय और प्राण में प्रकट किया है और लंगर किया है।
दुल्हन ने पूरी तरह से पहचान लिया है कि हम कौन हैं। हम हमारे आत्मिक प्रतिज्ञा किए गए देश में हैं, हर एक चीज पर पूर्ण अधिकार रखते हैं। हमारे पास स्वर्गीय शांति, स्वर्गीय आशीषे, स्वर्गीय आत्मा है। हर एक चीज हमारी है। हम तो बस उसके लिए तैयारी कर रहे हैं जो उसने हमारे लिए रखा है।
प्रभु की तुरही बज उठेगी, और मसीह में मरे हुए पहले जी उठेंगे। ये स्वर्गीय देह नीचे आयेगी और धरती पर की, महिमावंत देह धारण करेंगे और पल भर में, पलक झपकते ही बदल जाएंगे। हम उनके साथ हवा में प्रभु से मिलने के लिए उठा लिए जाएंगे।
क्या ही दिन है। क्या ही समय है। मेरे पास मानवीय शब्दों में इसे बताने का कोई तरीका नहीं हो सकता जो हम सब हमारे प्राणों में महसूस कर रहे हैं। हमारे हदय तेजी से धड़क रहे हैं। हम इसे होने को नहीं लगा रहे हैं, पवित्र आत्मा हमारे अंदर एक उमड़ने वाले कुंयें की तरह उत्साह से उमड़ रहा है। दुल्हन आदम के दिनों से लेकर इस क्षण का इंतजार कर रही थी...और हम अब हम यहाँ पर हैं।
हम आपका स्वागत करते हैं। हम आपको आमंत्रित करते हैं। हम आपसे विनती करते हैं। दुनिया के अब तक के सबसे अद्भुत समय के लिए हमारे साथ जुड़ें, जब हम इस रविवार को दोपहर 12:00 बजे जेफरसनविले समयनुसार परमेश्वर की आवाज को अपने वचन को प्रकट करते हुए सुनेंगे, जब हम सुनते हैं: 60-0518 लेपालकपन #2 ।
भाई जोसफ ब्रंहम
संदेश से पहले पढ़ने के लिए वचन:
उत्पत्ति 1:26
इफिसियों का पहला अध्याय
रोमियों 8:19
गलतियों 1:6-9
इब्रानियों का छठा अध्याय
यूहन्ना 1:17