रविवार
28 अप्रैल 2024
64-0823M
Questions And Answers #1

प्रिय टेप के श्रोतागणों,

मैं बस इससे और अधिक नहीं कह सकता, हमारे दिन के लिए उसके प्रमाणित दूत सन्देशवाहक के जरिये से परमेश्वर की आवाज को सुनने से बढ़कर भी नहीं है। प्रकाशन के बाद प्रकाशन प्रभु हमारे लिए प्रकट कर रहा हैं। इसका कोई अंत नहीं है। हर एक संदेश इस प्रकार से है जैसे हमने इसे पहले कभी नहीं सुना हो। यह जीवित वचन है, ताजा मन्ना है, परमेश्वर का अपनी दुल्हन के लिए संग्रहित किया हुआ भोजन है, और हमें बस बटन को दबाकर चलाना है।

हम जल्द ही होने वाले हमारे रैपचर के विषय में सब कुछ सुनते हैं। हम जा रहे हैं…महिमा हो, हम विवाह के भोज में जा रहे हैं। उसने उसके पूर्वज्ञान के द्वारा हमें वहां होने के लिए पहले से ठहराया है, और वहां ऐसा कोई भी नहीं है कि इसे रोक पाएगा। यहां पर वचन व्यक्ति के साथ जुड़ता है, और वे दोनों एक बन जाते हैं। यह मनुष्य के पुत्र को प्रकट करता है। वचन और कलीसिया एक बन जाते हैं। जो कुछ भी मनुष्य के पुत्र ने किया, वह वचन था, कलीसिया भी उसी कार्य को करती है।

इससे पहले कि मैं आगे बढ़ूं, आप हो सकता है उसे दोबारा पढ़ना चाहेंगे!! हम भला शैतान को कैसे अपने ऊपर हावी होने दे सकते हैं? सुने कि हम किस बात के लिए आगे की ओर देख रहे हैं। सुने कि हम कौन हैं। सुने कि अब क्या बात जगह ले रही है।

हम कहाँ जा रहे हैं? हमारे विवाह भोज के लिए जो हमें उसके पूर्वज्ञान के द्वारा पहले से ठहराया गया है, जहाँ पर हम, उसका वचन और कलीसिया, उसके साथ एक बन जाते हैं, और जो कुछ भी मनुष्य के पुत्र ने किया, हम उसी काम को करते हैं!!

उसके बाद हमने अपने भविष्य के घर के बारे में सब कुछ सुना। दिव्य वास्तुकार ने हमारे नए नगर की डिज़ाइन या रूप-रेखा को तैयार किया है, जहां पर वह हमारे साथ रहेगा, उसकी दुल्हन। उसने इसे निर्माण किया है और हर एक छोटी चीज़ को बिल्कुल ठीक हमारे स्पर्श के अनुरूप रखा है; बिल्कुल वही जो हम पसंद करेंगे। जहां उजियाले की कोई आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि मेम्ना हमारा उजियाला होगा। जहां भविष्यव्यक्ता हमारे बगल में ही रहेगा; वह हमारा पड़ोसी होगा। हम उन पेड़ों से फल खाएंगे, हम सोने की उन सड़कों पर होते हुए चलकर झरने तक जायेंगे और पीयेंगे। हम परमेश्वर के स्वर्ग में चल-फिर रहे होंगे, दूत धरती के ऊपर मंडरा रहे होंगे, आनंद और प्रशंसा के गीत गा रहे होंगे। महिमा हो! हाल्लेलूय्या!

अपने वचन को हमारे लिए साबित करते हुए; वो, अग्नि का स्तंभ, उसकी तस्वीर को दूत सन्देशवाहक के साथ लिया गया था, दुनिया को साबित करने के लिए और कहने के लिए, “तुम उसकी सुनो।” हमें किसी भी एक वचन पर संदेह नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह भविष्यवक्ता का शब्द नहीं है, यह तो उसकी दुल्हन के लिए परमेश्वर का बोला गया वचन है। फिर उसने हमें बताया, हमारे पास पहले से ठहराये जाने से प्रतिनिधित्व है, जो हमें आश्वासन देता है। वह हमें नहीं देखता, वह तो केवल यीशु के लहू के में से होते हुए हमारी आवाज को सुनता है। हम उसकी दृष्टि में सिद्ध हैं।

गहराई, गहराई को पुकार रही है जैसा पहले कभी भी नहीं पुकारा, और पिता हमें अपने प्रकट किये गये वचन से भर रहा हैं। हर एक चीज जिसकी हमें जानने की आवश्यकता है उसे रिकॉर्ड किया गया है और हमें दे दिया गया है। इस जीवित वचन संदेश का कोई अंत नहीं है। यह जानने से बढ़कर कुछ भी नहीं है कि हम उसकी दुल्हन हैं। इस बात को जानने का आश्वासन कि उस आवाज़ को सुनना, बटन को दबाकर चलाना, यही प्रभु की सिद्ध इच्छा है; उसकी योजना को उसने प्रदान किया है।

अभी और भी बहुत कुछ आना बाकी है! यह उसकी दुल्हन के लिए जीवित जल का कभी ना समाप्त होने वाला वचन है। हम हमारे पूरे जीवन में कभी भी इतने प्यासे नहीं रहे हैं, लेकिन हम कभी भी इतने तरोताजा नहीं हुए जैसे-जैसे हम पीते है और पीते हैं जितना हम चाहे।

प्रत्येक रविवार को, दुल्हन दुनिया भर से दुल्हन के एक भाग के साथ इकट्ठा होने के लिए बहुत उत्साहित होती है, यह सुनने के लिए कि वह आगे क्या प्रकट करने जा रहा है। उसने हमें बताया कि यदि हम यहां टेबरनेकल में नहीं आ सकते हैं, तो कहीं तो किसी कलीसिया के लिए देखे; इसमें चले जाए।

हम सभी भविष्यवक्ता के मूल स्थान या कलीसिया पर एक साथ एकत्रित नहीं हो सकते; उसका मुख्यालय जहां उसे स्थापित किया गया था, लेकिन हम अपनी कलीसियाओं, या अपने घरों को कलीसिया में बदल सकते हैं, जहां हम उसे पुलपीट पर रख सकते हैं। जहां हमें बिल्कुल वैसा ही सिद्ध वचन खिलाया जा सकता है जैसा कि यह प्रकट किया गया था।

स्वर्गीय स्थानों में एक साथ बैठकर, परमेश्वर की आवाज़ को सुनना इससे बढ़कर कोई एकत्र होना नहीं होगा, इससे बढ़कर कोई अभिषेक नहीं होगा, इससे बढ़कर कोई स्थान नहीं है।

मैं आपको इस रविवार को दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार, हमारे साथ परमेश्वर की प्रमाणित आवाज को सुनने के लिए आमंत्रित करता हूं, जब वो अपने दूत संदेशवाहक के जरिये से एक बार फिर हमसे बात करता हैं, और हमारे ह्रदय के सारे प्रश्नों के उत्तर देता हैं, और हमें आश्वासन देता हैं कि हम उसकी दुल्हन हैं।

भाई जोसफ ब्रंहम

 

रविवार का सन्देश: प्रश्‍न और उत्तर #1 64-0823M