प्रिय तराशी गयी दुल्हन,
आज, कलीसिया अपने भविष्यव्यक्ता को भूल गयी है। उन्हें अब उनकी कलिसियाओं में प्रचार देने के लिए उसकी ज़रूरत नहीं है। वे दावा करते हैं कि उनके पास अपने पास्टर हैं जो उन्हें प्रचार करते हैं और वचन का हवाला देते है और समझाते हैं। उनकी कलिसियाओं में प्रचार करना टेप पर परमेश्वर की आवाज़ को सुनने से अधिक महत्वपूर्ण है।
लेकिन परमेश्वर जानता था कि उसे अपने भविष्यव्यक्ता की ज़रूरत होगी; इसी तरह उसने हमेशा ही अपनी दुल्हन को बुलाया और उसका नेतृत्व किया है। उसने हमें अपनी दोधारी तलवार, उसके पवित्र आत्मा, उसके भविष्यव्यक्ता के द्वारा बोली गई अपनी आवाज़ से बाकी के राष्ट्रों से अलग किया।
उसने हमें उस आवाज़ के द्वारा तराशा है। इसीलिए उसने इसे रिकॉर्ड करवाया और टेप पर रख दिया। प्रकाशन के द्वारा हम देखते हैं कि वचन कितना सिद्ध है! दुल्हन तब तक परिपक्व नहीं हो सकती जब तक पुत्र उसे परिपक्व न करे।
कोई फर्क नहीं पड़ता आप कितना भी प्रचार करे, आप कुछ भी करें, यह परिपक्व नहीं हो सकता, यह प्रकटीकरण में नहीं आ सकता, इसे प्रमाणित नहीं किया जा सकता; केवल उसी के द्वारा जिसने कहा, “मैं जगत का उजियाला हूं,” वचन।
वचन ने हमें बताया कि पवित्र आत्मा खुद आगे आकर और हमें परिपक्व करेगा, ताकि प्रमाणित करे, साबित करे और खुद को प्रकटीकरण में लाये। सांझ का उजियाला आ गया है। परमेश्वर अपनी दुल्हन को बाहर बुलाने के लिए देह में खुद को प्रकट कर रहा है।
वही वो एक है जिसने आपको अपनी पवित्र आत्मा, अपने वचन, अपनी आवाज़ के द्वारा बुलाया है। वही वो एक है जिसने आपको चुना है। वही वो एक है जो आपको सिखाता है। वही वो एक है जो आपका नेतृत्व कर रहा है। किसके द्वारा? उसकी पवित्र आत्मा, उसकी आवाज़ जो सीधे आपसे बात कर रही है।
लेकिन आजकल यह उनके लिए बहुत पुराना फैशन या चलन है। वे अपनी कलिसियाओं में टेप बजाना बंद कर चूके हैं। वे इसे पहचानते नहीं हैं। यही कारण है कि वे ऐसी स्थिति में हैं। लेकिन आपके लिए, यह परमेश्वर के द्वारा प्रदान किया गया मार्ग प्रकट हुआ है, यह आपके लिए यहोवा यों कहता है वाला वचन है।
तो वहां आगे एक—एक—एक सामर्थ को आना है, स्वयं पवित्र आत्मा, ताकि परिपक्व करे, या प्रमाणित करे, या साबित करे, या प्रकट करे कि उसने जो भविष्यवाणी की थी इस दिन में वह पूरी होगी। सांझ का उजियाला इसे उत्पन्न करता है। क्या ही समय है!
हम परमेश्वर की सिद्ध वचन दुल्हन हैं जिसे उसके भविष्यव्यक्ता ने दर्शन में देखा था। हम वही लोग हैं जिनके पास उसने अपने भविष्यव्यक्ता को अपने वचन के द्वारा बाहर बुलाने के लिए भेजा था, और अब हमारे पास एक बेदारी का अनुभव हैं, क्योंकि अब हम जानते हैं कि हम कौन हैं।
जागृत करना, वहाँ, ये वही शब्द है जो कहीं और भी उपयोग किया जाता है, मैंने अभी इसे देखा, इसका मतलब है, “एक बेदारी।“ “वह दो दिनों के बाद हमें जागृत करेगा।“ ऐसा होगा, “तीसरे दिन वह हमें फिर से जागृत करेगा, जब उसने हमें बिखेर दिया, और हमें अंधा कर दिया, और हमें तोड़ दिया था।“
पिता ने अपनी दुल्हन पर ध्यान रखने के लिए अपने भविष्यव्यक्ता को भेजा ताकि हम कदम को बाहर न रखे। याद रखें, यह एक दर्शन था!
दुल्हन उसी स्थिति में से होकर गुज़री जिस स्थिति में वह आरंभ में थी। लेकिन मैं उसे कदम को बाहर रखते हुए देख रहा था, और उसे वापस खींचने की कोशिश कर रहा था।
लेकिन आज “वो” उसे वापस कैसे खींच सकता है? “वो”, वह मनुष्य, यहाँ धरती पर नहीं है। वचन के द्वारा! आज के लिए एकमात्र प्रमाणित वचन क्या है? टेप पर परमेश्वर की आवाज़।
सेवकों को बुलाया गया ताकि जो भविष्यव्यक्ता ने बोला उसे बिल्कुल ठीक उसी तरह से हवाला देने के द्वारा वचन का प्रचार करे। स्वयं भविष्यव्यक्ता के अनुसार, उन्हें और कुछ भी नहीं कहना है।
असल में, उन्हें उस वचन को सिखाने और प्रचार करने के लिए बुलाया गया है। लेकिन केवल एक ही आवाज़ है जिसे स्वयं परमेश्वर के द्वारा यहोवा यों कहता है के रूप में प्रमाणित किया है।
इसलिए मैं यीशु मसीह के नाम में कहता हूं: आप एक भी चीज़ ना जोड़े, ना ही निकाले, ना उसमें अपने विचार को डाले, आप बस वही कहे जो उन टेप पर कहा गया है, आप बिल्कुल ठीक वही करे जो प्रभु परमेश्वर ने करने की आज्ञा दी है; इसमें कुछ भी ना जोड़े!
यदि आप अपने पास्टर या सेवक के हर एक शब्द पर “आमीन” कहते हो, तो आप खो चूके है। लेकिन यदि आप उन टेप पर अपने भविष्यव्यक्ता के जरिये से परमेश्वर के द्वारा बोले गए हर एक वचन पर “आमीन” कहते हो, तो आप दुल्हन हो और आपके पास अनंत जीवन होगा।
परमेश्वर का भविष्यव्यक्ता वो मनुष्य था जिसे परमेश्वर ने चुना कि जिसमें से होकर बोले। यह परमेश्वर का चुना जाना था कि वह उसका उपयोग करके अपना वचन बोले और उसे टेप पर रखे ताकि दुल्हन के पास हमेशा ही सुनने के लिए यहोवा यों कहता है वाला वचन हो।
वह नहीं चाहता कि उसकी दुल्हन उस पर निर्भर रहे कि दूसरे मनुष्य क्या कहते है, या उसके वचन के लिए उनका जो अनुवाद है। वह चाहता है कि उसकी दुल्हन उसके होठों से उनके कानों में सुने। वह नहीं चाहता कि उसकी दुल्हन उसके खुद के अलावा किसी और पर निर्भर रहे।
जब हम सुबह उठते हैं, तो हम पसंद करते हैं कि वह हमसे कहें, “सुप्रभात दोस्तों। मैं आज तुमसे बात करने जा रहा हूं और तुम्हें बताऊंगा कि मैं तुमसे कितना प्रेम करता हूं और तुम और मैं एक हैं। मेरे पास बहुत से हैं जिन्हें मैं अनंत जीवन दूंगा, लेकिन सिर्फ़ तुम ही मेरी चुनी हुई दुल्हन हो। दुनिया की बुनियाद डालने से पहले केवल तुम्हें ही मैंने प्रकाशन दिया है।
बहुत से दूसरे लोग मुझे सुनना पसंद करते हैं, लेकिन मैंने तुम्हें अपनी दुल्हन बनने के लिए चुना है। क्योंकि तुमने मुझे पहचाना है और मेरे वचन के साथ बने रहे हो। तुमने कोई समझौता नहीं किया, तुमने इधर-उधर ध्यान को नहीं भटकाया, लेकिन मेरे वचन के प्रति सच्चे बने रहे हो।
समय निकट है। मैं बहुत ही जल्द तुम्हारे लिए आ रहा हूं। सबसे पहले, तुम उन्हें देखोगे जो अभी मेरे साथ हैं। ओह, वे तुम्हें देखने और तुम्हारे साथ रहने के लिए कितनी लालसा रखते हैं। चिंता मत करो छोटे बच्चों, हर एक चीज बिल्कुल सही समय पर है, बस आगे बढ़ते रहो।”
सुसमाचार के सेवक के रूप में, मुझे दुल्हन के जाने के अलावा और कुछ नहीं दिख रहा है।
भाई जोसफ ब्रंहम
संदेश: 64-0726M “अपने दिन और उसके संदेश को पहचानना”
समय: दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार
संदेश सुनने से पहले पढ़ने के लिए वचन:
होशे: अध्याय 6
यहेजकेल: अध्याय 37
मलाकी: 3:1 / 4:5-6
2 तीमुथियुस: 3:1-9
प्रकाशितवाक्य: अध्याय 11