रविवार
27 अक्तूबर 2024
60-1206
स्मुरना कलीसिया युग

प्रिय आत्मा से भरी दुल्हन,

वहां लोगों का केवल एक ही झुण्ड है; एक बहुत ही विशेष लोगों का झुण्ड, जो इस अंतिम युग में आत्मा क्या कह रहा है, उसे सुनने में सक्षम है। यह एक विशेष झुण्ड है जिसने इस युग के लिए प्रकाशन को पाया है। वो झुण्ड परमेश्वर का है। जो झुण्ड सुन नहीं सकता, वो परमेश्वर का नहीं है।

वह झुण्ड जो सुन सकता, और सुन रहा है आत्मा क्या कह रहा है, वो सच्चे प्रकाशन को प्राप्त करता है। हम ही वो एक हैं जिनके पास परमेश्वर का आत्मा है। हम ही वो एक हैं जो परमेश्वर से जन्मे हैं और पवित्र आत्मा का बपतिस्मा पाया हैं। हम उसकी आत्मा से भरी हुई दुल्हन हैं जो कि हमारे युग के प्रकाशन को पाया है।

हमारे लिए बटन को दबाकर चलाने का क्या मतलब है? प्रकाशन! यह आज के लिए परमेश्वर के द्वारा प्रदान किये गए मार्ग को सुनना, ग्रहण करना और उसके साथ बने रहना है। परमेश्वर की वही आवाज़ जो अपनी दुल्हन से होंठ से कान तक सीधे-सीधे बोल रही है। यह पवित्र आत्मा है जो हमारे ह्रदय और प्राण से बात कर रहा है।

हम जानते हैं कि परमेश्वर बोलने के लिए मनुष्य का उपयोग करता है जो उसकी आत्मा से अभिषिक्त है, लेकिन ऐसा कोई स्थान नहीं है जो कियहोवा यों कहता है को सुने सिवाय बटन को दबाकर चलाने के और उसके सातवें दूत, विलियम मेरियन ब्रंहम की आवाज़ को सुनना। यही एकमात्र आवाज़ है जिसे पवित्र आत्मा ने स्वयं प्रमाणित किया है। वो हमारे लिए और दुनिया के लिए परमेश्वर की आवाज़, परमेश्वर का भविष्यव्यक्ता, परमेश्वर का पास्टर है।

जब वो बोलता है, तो हम हर एक वचन के लिए आमीन कहते हैं; क्योंकि यह स्वयं परमेश्वर है जो हमसे बात कर रहा है। उसका वचन एकमात्र ऐसा वचन है जिसके अनुवाद की कोई आवश्यकता नहीं है। यह परमेश्वर ही है जो अपनी दुल्हन से बात करने के लिए अपनी आवाज़ का उपयोग कर रहा है।

यह परमेश्वर स्वयं हमें बता रहा है, “मेरे छोटे बच्चों, तुमने मुझे नहीं चुना है, लेकिन मैंने तुम्हें चुना है। इससे पहले कि तारागण का एक कण भी था; इससे पहले कि तुम्हारे लिए मैं तुम्हारे परमेश्वर के रूप में जाना जाता, मैं तुम्हें जानता था। तुम मेरे मन में थे, मेरे अनंत विचारों में विद्यमान थे। तुम मेरे अक्षर दर अक्षर बोले गए वचन बीज दुल्हन हो।

हालाँकि तुम मेरे अनंत विचारों में थे, मैंने तुम्हें तब तक व्यक्त नहीं किया जब तक कि मेरा निर्दिष्ट और निर्धारित ऋतु नहीं आ गया। क्योंकि मैं जानता था कि तुम मेरे विशेष झुण्ड होंगे जो मेरे वचन के साथ बने रहोगे। बाकी सब चूक गए, लेकिन मैं जानता था कि तुम नहीं चुकोगे।

मैं जानता हूँ कि तुम सताए गये हो और तुम्हारा मज़ाक उड़ाया गया है क्योंकि तुम मेरे भविष्यव्यक्ता के साथ बने रहे हो, लेकिन तुम मेरी सच्ची दाखलता हो जो मेरे वचन से नहीं हटे हो, लेकिन मेरे भविष्यव्यक्ता के प्रति सच्चे और विश्वासयोग्य बने रहे जो मेरे वचनो को बोलता है।

ऐसे कई और भी लोग हैं जिन्हें ईमानदारी से सिखाया गया है, लेकिन वे हमेशा ही इस बात को नहीं सीखते है कि केवल वही बोलना कितना ज़रूरी है जो मैंने अपने सन्देशवाहक के ज़रिए से बोला है।”

एक आवाज़ को सुनने के लिए हमें अवश्य ही कितना सावधान रहना चाहिए, क्योंकि आत्मा की सिर्फ़ एक ही आवाज़ है जो परमेश्वर की आवाज़ है।

ओह, ये कितना महत्वपूर्ण है कि परमेश्वर की आवाज़ को उसके सन्देशवाहको के ज़रिए से सुनना और फिर वे सन्देशवाहक वही कहते है जो उन्हें कलीसियाओं से कहने के लिए दिया गया है।

“मेरा वचन हमेशा ही मेरे भविष्यव्यक्ता के पास आया है, लेकिन इस दिन में, मैंने अपनी आवाज़ को रिकॉर्ड किया है सो वहां कोई गलती नहीं होगी जो मैंने दुल्हन से कहा है। सिर्फ़ एक सीधी रेखा है, सिर्फ़ एक प्रभुत्व है, और वह वचन है जो मैंने अपने दूत के ज़रिए से बोला है। हर युग के जैसे ही, मेरा भविष्यव्यक्ता आज के लिए वचन है।”

वे टेप, उसकी आवाज़, हमारे लिए एक प्रेम पत्र है। जबकि शत्रु निरंतर हमारी परीक्षाओ, क्लेशों और कठिनाइयों के जरिये से हम पर प्रहार करता रहता है, उसने अपने शक्तिशाली दूत को भेजा है हमें यह बताने के लिए कि यह हमारे लिए परमेश्वर के चुनिंदा प्रेम के अलावा और कुछ नहीं है, जो हमें साबित करता है कि उसने हमें चुना है क्योंकि हम नहीं हटेंगे।

उसका महान उद्देश्य यह है कि जब हम कुछ समय तक कष्टों में से होकर जाते है, तो वह हमें सिद्ध बनाएगा, हमें स्थिर करेगा और हमें शक्ति प्रदान करेगा। उसने हमें बताया कि हमारे प्रभु यीशु भी अपने कष्टों में से होकर जाने से सिद्ध हुआ। उसने हमारे लिए क्या ही आशीष को छोड़ा है। क्योंकि हमारे कष्टों में से होकर जाने के द्वारा, वह हमें सिद्धता में भी लाएगा।

वह हमारी परीक्षाओ और क्लेशों के माध्यम से हमारा चरित्र निर्माण कर रहा है। क्योंकि हमारा चरित्र बिना कष्टों के नहीं बनता है। इस प्रकार से, हमारा कष्टों में होकर जाना हमारे लिए एक विजय है, न कि एक दान।

हम उसके प्रति अपने प्रेम को कैसे साबित कर सकते हैं?

• वह जो कहता है उस पर विश्वास करने के द्वारा।
• उसके वचन के साथ बने रहकर।
• हमारी परीक्षाओ और क्लेशों के जरिये से खुद को आनंद के साथ संचालित करते हुए, जिसे वह अपनी महान बुद्धिमत्ता में घटित होने की अनुमति देता है।

किस प्रकार उसके वचन को सुनने के द्वारा हमारी आत्मा को ऊपर उठाता है। उसकी आवाज़ हमारे प्राण को ढाढ़स देती है। जब हम बटन को दबाकर चलाते हैं और उसे बोलते हुए सुनते हैं, तो हमारे सारे बोझ हल्के हो जाते हैं। हम यहाँ तक कल्पना भी नहीं कर सकते कि हमारे सारे क्लेशों में से होते हुए हमारे लिए क्या खजाने रखे गए हैं।

ओह, यीशु मसीह की दुल्हन, मैं आप में से प्रत्येक के साथ उनमें से एक होने के लिए कितना खुश हूँ। यह जानकर मेरा हृदय क्या ही आनंद से भर जाता है कि उसने हमें अपने वचन का प्रकाशन दिया है। जब वह हमें बताता है कि यह इतना नजदीक होगा कि यह संभव हो तो चुने हुओ को भी भरमा सकता है, उसने हमें सच्चा प्रकाशन दिया है।

आइए, इस रविवार को दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविल समयनुसार हमारे साथ आत्मा में प्रवेश करें, जब हम सिद्ध वचन को सुनते हैं: 60-1206 — स्मुरना कलीसिया युग

भाई जोसफ ब्रंहम