
Sun Apr 26, 2020 10:00 AM EDT
प्रिय जुडी हुई दुल्हन,
आज, इन वचनों को परमेश्वर ने अपने सातवें दूत सन्देशवाहक के जरिये से बोला, और अभी भी हमारे जरिये से, यीशु मसीह की दुल्हन के जरिये से पूरा किया जा रहा है।
यदि मैं कलीसिया जाने में विश्वास नहीं करता, तो मेरे पास कलीसिया क्यों है? उस रात हमारे साथ देश भर में कलीसियाएं जुड़ी हुई थीं, हर दो सौ वर्ग मील में मेरी कलीसियाओ में से एक कलीसिया जुड़ी हुई थी।
वे कलीसियाओ में, घरों में, छोटी-छोटी इमारतों में और यहां तक कि पेट्रोल पंप में भी थे; संयुक्त राज्य अमेरिका में हर कहीं फैले हुए है, सारे के सारे बिल्कुल एक ही समय में सुन रहे थे वचन प्रचार हो रहा था।
और आज, हम अब भी उसकी कलीसियाओं में से एक हैं। वो अब भी हमारा पास्टर हैं। उसके वचन को अभी भी किसी अनुवाद की आवश्यकता नहीं है, और हम अभी भी दुनिया भर में इकट्ठा होते हैं, जुड़ते है, परमेश्वर की आवाज को सुनते हुए जो यीशु मसीह की दुल्हन को सिद्ध करती हैं।
आज के दिन, यह वचन अब भी पूरा हो रहा है।
तब उन्होंने ऐसा पहले क्यों किया? उन पास्टर लोगों ने संदेश को सुनने के लिए अपनी कलीसियाओं को क्यों बंद रखा? वे उस समय बस टेप के मिलने तक इंतजार कर सकते थे, फिर बाद में खुद अपने लोगों को संदेश को प्रचार कर सकते थे; और मुझे यकीन है कि बहुत से लोगों ने बिना किसी प्रकाशन के ऐसा किया।
या शायद कुछ लोगों ने अपनी सभा के लोगों को बताया, “अब सुनना, हम विश्वास करते हैं कि भाई ब्रंहम परमेश्वर का भविष्यव्यक्ता है, लेकिन उसने यह नहीं कहा कि हमें अपने कलीसियाओ में उसी को सुनना है। मैं इस रविवार को प्रचार कर रहा हूं, और हर रविवार को; बस टेप प्राप्त करें और अपने घरों में उन टेपो को सुने।“
उस समय दुल्हन, ठीक अभी की दुल्हन के जैसे ही, उसके पास एक प्रकाशन था, और वे सीधे अपने लिए परमेश्वर की आवाज को सुनना चाहते थे। वे परमेश्वर की आवाज को सुनने के लिए देश भर की दुल्हन के साथ एकजुट होना चाहते थे जैसे-जैसे यह आगे जा रहा था। वे चाहते थे कि उनकी पहचान उसकी कलीसियाओं में से एक के रूप में हो, घरों में, या जहां भी वे थे , संदेश, आवाज और अब, टेप के साथ पहचाना जाये।
इस दिन, यह वचन अब भी पूरा हो रहा है।
उन्होंने क्यों किया/हम इसे क्यों देखते हैं और दूसरे नहीं देखते हैं?पूर्वज्ञान के द्वारा, हमें इसे देखने के लिए नियुक्त किया गया था। लेकिन आप जिसे नियुक्त नहीं किया गया, कभी नहीं देख पायेंगे। गेहूं इसे देख रहा है और दूर हटने लगा है।
इसका मतलब यह नहीं है कि आपको अपनी कलीसिया में जाना बंद कर देना चाहिए। न ही इसका मतलब यह है कि आपके पास्टर को सेवकाई करना बंद कर देना चाहिए। इसका सीधा सा मतलब है कि बहुत से सेवक लोग और पास्टर मुख्य चीज़ को भूल गए हैं, और अपने लोगों को यह नहीं बताते हैं कि आपको सबसे महत्वपूर्ण आवाज को अवश्य ही सुनना है जो टेप पर परमेश्वर की आवाज है।
हर हफ्ते हर दिन कलीसिया में जाना आपको दुल्हन नहीं बनाता है; यह परमेश्वर की मांग नहीं है। फरीसी और सदूकी लोग इस शिक्षा को अच्छी तरह जानते थे। वे हर एक वचन के हर एक अक्षर को जानते थे, लेकिन जीवित वचन मनुष्य की देह में ठीक वहीं पर खड़ा था, लेकिन उन्होंने क्या किया? वही चीज जो आज बहुत से लोग करते हैं।
वे कहेंगे, “वे संप्रदाय थे जिसके विषय में वह बात कर रहा था। वे भाई ब्रंहम को उनकी कलीसियाओं में प्रचार करने के लिए नहीं जाने देंगे, लेकिन हम वचन का प्रचार करते हैं और कहते हैं बस जो उसी ने कहा है।”
यह तो बहुत ही अच्छी बात है। प्रभु की स्तुति हो। यही है जो आपको करना चाहिए। लेकिन फिर कहते हैं, आज यह अलग ही है, ये गलत है कि आपकी कलीसिया में भाई ब्रंहम के टेप को चलाये। आप फरीसियों और सदूकियों, या संप्रदायों से अलग नहीं हैं।
आप एक पाखंडी हैं।
जैसा कि तब था, ये यीशु है, द्वार पर खड़े होकर खटखटा रहा है, अंदर आने की कोशिश कर रहा है ताकि अपनी कलीसिया से सीधे बात करे, और वे अपने दरवाजे नहीं खोलेंगे, और अपनी कलीसियाओ में टेप को नहीं चलायेंगे। “वह हमारी कलीसिया में नहीं आता है और ना ही प्रचार करता है”।
शत्रू इस बात को कई दिशाओं में घुमाएगा और अर्थ को फेरेगा क्योंकि वह इस बात को पसंद नहीं करता कि वो उजागर हो जाये, लेकिन फिर भी, यह हमारी बहुत आंखों के सामने प्रकट किया जा रहा है और कई लोग पीछे हट रहे हैं।
“आदि में” [सभा के लोग कहते है, “वचन था,”—सम्पा।] “और वचन” [“परमेश्वर,”] के साथ था “और वचन” [“परमेश्वर”] था और वचन देहधारी हुआ था और हमारे बीच में वास किया था।“ क्या यह सही है? अब हम देखते हैं कि वही प्रतिज्ञा किया हुआ वचन, लुका का, मलाकी का, आज से लेकर ये सारे अन्य वचन देहधारी हुए है, जो हमारे बीच वास कर रहे है, जिसे हमने अपने कानों से सुना; अब हम उसे देखते है (अपनी आँखों से) अपने खुद के वचन का अनुवाद कर रहा है, हमें किसी मनुष्य के अनुवाद की आवश्यकता नहीं है। हे जीवित परमेश्वर की कलीसिया, जो यहाँ है और फ़ोन पर है, जल्दी से जाग जाओ, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए!
अपने ह्रदय को खोलें और सुनें कि बस परमेश्वर ने आपसे क्या कहा, उसके सभी कलीसियाओ से। अब हम उसे देखते हैं, अपनी आँखों से, अपने वचन का अनुवाद करते हुए। हमें मनुष्य की किसी भी अनुवाद की आवश्यकता नहीं है!! जाग जाओ इससे पहले कि बहुत देर हो जाए!!
हमने हमारे पूरे जीवन में इन चीजों के बारे में सुना है कि अंत समय में क्या बात जगह लेने जा रही है। अब हम अपनी आँखों से जगह लेते हुए देखते हैं।
उसने हमें बताया, वहां केवल एक ही मार्ग है, जो परमेश्वर ने अपनी दुल्हन के लिए बनाया था। आपको अवश्य ही टेप पर परमेश्वर की आवाज के साथ बने रहना है।
मैं दुनिया को आमंत्रित करता हूं कि आकर हमारे साथ रविवार को दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समय के अनुसार जुड़े, और आज के लिए परमेश्वर के प्रदान किये गये मार्ग को सुने। तब आप भी कह सकते हैं, “मैंने तेरे विषय में सुना था, पर अब मैंने तुझे देखा है”।
भाई जोसफ ब्रंहम
संदेश: 65-1127E मैंने सुना है परंतु अब मैं देखता हूं
वचन
उत्पत्ति 17
निर्गमन 14: 13-16
अय्यूब 14 वां अध्याय और 42: 1-5
आमोस 3: 7
मरकुस 11: 22-26 और 14: 3-9
लुका 17: 28-30