
प्रिय भाइयों और बहनों,
मसीह के नजदीक रहो। मैं आपको सुसमाचार के एक सेवक के रूप में अब चेतावनी देता हूं। कोई भी मूर्खतापूर्व बात को नहीं लेना। कुछ भी कल्पना ना करे। ठीक वहीं पर बने रहे जब तक यह अंदर के अंदर का भाग वचन से जुड़ नहीं जाता, कि आप ठीक मसीह में आ जाए, क्योंकि यही एकमात्र चीज़ है जो होने जा रही है…क्योंकि, हम अब तक के सबसे भरमाने वाले युग में रह रहे हैं। “यदि संभव होता तो यह चुने हुए लोगों को भरमा देता,” क्योंकि उनके पास अभिषेक है, वे बाकी लोगों की तरह कुछ भी कर सकते हैं।
पिता, आपने हमें चेतावनी दी कि हम अब तक के सबसे भरमाने वाले युग में रह रहे हैं। संसार में दो आत्माये इतनी नजदीक होंगी कि यदि संभव होता तो यह चुने हुए लोगों को भरमा देती। लेकिन प्रभु की स्तुति हो, हमें भरमाना संभव नहीं होगा, आपकी दुल्हन को; हम आपके वचन के साथ बने रहेंगे।
हम आपकी नई सृष्टी हैं, और हमें भरमाया नहीं जा सकता। हम आपकी आवाज़ के साथ बने रहेंगे। हम हर एक वचन पर जोर देंगे और उस पर टिके रहेंगे, भले चाहे कोई कुछ भी कहे। आपके प्रदान किये गए मार्ग के अलावा कोई दूसरा मार्ग नहीं है; उन टेपो पर यहोवा यों कहता है।
जब आपका भविष्यव्यक्ता यहाँ धरती पर था, तो वह जानता था कि दुल्हन के लिए बोले गए हर एक वचन को सुनना कितना महत्वपूर्ण है, इसलिए उसने आपकी दुल्हन को एक टेलीफोन प्रसारण से जोड़ने या हुक-अप के द्वारा एकजुट किया। उसने हमें आपकी प्रमाणित बोली गई आवाज़ के इर्द-गिर्द एक साथ लाया।
वो जानता था कि आपकी आवाज़ से बढ़कर कोई अभिषेक नहीं है।
वहां इस टेलीफोन की तरंगों के माध्यम से, होने पाए महान पवित्र आत्मा हर एक लोगों की सभा के अंदर चली जाए। होने पाए वही पवित्र प्रकाश जिसकी ओर हम यहाँ कलीसिया में देखते हैं, होने पाए ये हर एक पर उतरे,
आपके आगमन के लिए आपकी दुल्हन को जिस किसी चीज की जरुरत है, वह आपके दूत के द्वारा बोला गया है, संग्रहीत किया गया है और आपकी दुल्हन को प्रकट किया गया है; जो आपका वचन है। आपने हमें बताया कि यदि हमारे पास कोई सवाल है, तो टेप पर जाये। आपने हमें बताया कि विलियम मेरियन ब्रंहम हमारे लिए आपकी आवाज़ था। आपकी दुल्हन के मन में भला यह सवाल कैसे आ सकता है कि आपकी आवाज़ को सबसे महत्वपूर्ण आवाज़ के रूप में रखना कितना महत्वपूर्ण है? प्रभु, आपकी दुल्हन के लिए कोई सवाल नहीं है।
आपके भविष्यवक्ता ने हमें एक सपने के विषय में बताया जिसमें उसने कहा, “मैं एक बार फिर इस सवारी को करूंगा।” हम नहीं जानते कि इसका क्या मतलब है, लेकिन वास्तव में प्रभु, आपकी आवाज़ आज एक बार फिर हवा की तरंगो पर सवारी कर रही है, बोल रही है, और दुनिया भर से आपकी दुल्हन को बुला रही है।
आपको हमारे साथ जुड़ने के लिए आमंत्रित किया जाता है, ब्रंहम टेबरनेकल, रविवार को दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समय के अनुसार, जब हम हवा की तरंगो पर परमेश्वर की आवाज़ को सुनते हैं जो हमारे लिए संदेश लाती है: 65-0815 – “और यह नहीं जानते”।
भाई जोसफ ब्रंहम
पढ़ने के लिए वचन:
प्रकाशितवाक्य 3:14-19
कुलुस्सियों 1:9-20