Sun Apr 26, 2020 10:00 AM EDT
प्रिय वचन दुल्हन,
हम सबसे अंधकार की घड़ी में जी रहे हैं, लेकिन हमें कोई डर नहीं है, गुरु आ गया हैं। वह अंतिम दिन में अपना वचन पूरा करने को आया हैं। वह जो उस समय पर था, वही आज भी हैं। उसका प्रकटीकरण और पहचान जो तब थी, वही आज भी है। वह अब भी परमेश्वर का वचन हैं, जो अपने शक्तिशाली सातवें दूत में मनुष्य की देह में खुद को प्रकटीकरण में ला रहा हैं और हमारे लिए प्रगट किया है कि हम उसकी जीवित वचन दुल्हन हैं।
हमारे पास बहस करने या वाद-विवाद करने का समय नहीं है; हम उस दिन से आगे निकल चूके हैं; हम आगे बढ़ रहे हैं, हमें वहाँ पहुँचना है। पवित्र आत्मा हमारे बीच आ चूका है। प्रभु यीशु ने आत्मा के रूप में अपने भविष्यव्यक्ता के ज़रिए खुद को प्रकट किया और प्रकटीकरण में लाया कि वह अपनी दुल्हन के लिए परमेश्वर की आवाज़ हैं।
उसने कहा कि वह आयेगा। उसने कहा कि वह इसे करेगा। उसने कहा कि वह अंतिम दिनों में दृश्य में उठेगा और इन कामों को करेगा जैसे उसने पहली बार शरीर में आकर किए थे, और यहाँ पर वो इसे कर रहा हैं। आप किस बात से डरे हुए हैं? किसी भी चीज़ से नहीं!!!
हम हमारे महिमा के मार्ग पर हैं! हमें कोई भी नहीं रोक पाएगा। परमेश्वर अपने वचन को प्रमाणित करेगा। मैं परवाह नहीं करता कि क्या बात जगह लेती है। क्रिया में आने का समय आ गया है। समय आ गया है कि विश्वास करे या विश्वास ना करे। वह अलग करने वाली रेखा जो हर पुरुष और स्त्री के लिए आती है, आ पहुंची है।
आप एक उद्देश्य के लिए जन्मे थे। जब वो उजियाला आप पर चमका, तो उसने आपके अंदर से सारा अंधकार दूर कर दिया। जब आपने टेप पर उसकी आवाज़ को आपसे बात करते सुना, कुछ तो हुआ। इसने आपके प्राण से बात की। इसने कहा, “गुरु आया हैं और तुम्हें बुला रहा हैं। थको मत, डरो मत, मैं तुम्हें बुला रहा हूं। तुम मेरी दुल्हन हो”।
ओह लोगों, पक्का करो! इस पर बस कोई आधा-अधूरा मौका मत लो। परमेश्वर की योजना है: उसका वचन जिसे उसने टेप पर रिकॉर्ड किया है। गुरु आया हैं और तुम्हें बुला रहा हैं। परमेश्वर के प्रदान किये गये मार्ग पर आओ।
गुरु एक बार फिर से अपनी आवाज़ से दुनिया भर में अपनी दुल्हन को एक करने जा रहा हैं। वो हमें हिम्मत देगा, आश्वासन देगा, चंगा करेगा, अपनी महान उपस्थिती में लायेगा और हमसे कहेगा:
गुरु आया हैं और वह तुम्हें बुला रहा हैं। ओह पापी, ओह बीमार व्यक्ति, क्या तुम गुरु को मनुष्य जातियों में, विश्वासियों के बीच प्रकटीकरण में नहीं देखते? वो अपने विश्वासी बच्चों को अच्छे स्वास्थ के लिए बुलाने आया हैं। वह पापियों को पश्चाताप करने के लिए बुलाने आया हैं। पीछे हटे हुए, कलीसिया के सदस्य, गुरु आया हैं और तुम्हें बुला रहा हैं।
इस रविवार को दुल्हन के लिए उसके पवित्र आत्मा का क्या ही उंडेला जाना होगा जब परमेश्वर अपने बच्चों को एक बार फिर से इकट्ठा करेगा और हमारे घरों, हमारे कलीसियाओं, हमारे एकत्र होने में प्रवेश करेगा, और हमें बुलायेगा और कहेगा, “गुरु आया हैं और बुला रहा हैं। तुम्हें जो कुछ भी आवश्यकता है, वो तुम्हारा है।”
भाइयों और बहनों, इन शब्दों को अपने ह्रदय की गहराई में उतरने दो। तुम्हें जो कुछ भी आवश्यकता है, गुरु आया हैं और इसे तुम्हें देता हैं।
स्वर्गीय पिता, हे प्रभु, ऐसा फिर से होने दो। ये सारी बातें जो मैंने कही हैं, “यीशु आया हैं और तुम्हें बुला रहा हैं।” जब वो आता हैं तो क्या करता हैं? वो बुलाता हैं। और ऐसा फिर से हो, प्रभु। आज रात आपका पवित्र आत्मा लोगों के बीच आए, प्रभु यीशु आत्मा के—के रूप में। वो आज रात आकर और खुद को प्रगट करें, और फिर खुद को प्रकटीकरण में लाये।
भाई जोसफ ब्रंहम
संदेश:64-0213 तब यीशु ने आकर और बुलाया
समय: 12:00 दोपहर. जेफरसनविले समयनुसार
वचन: संत यूहन्ना 11:18-28