प्रिय सिद्ध दुल्हन,
दोस्तों, यह ऐसे ही दिखावा नहीं है। यह यहोवा यों कहता हैं, वाला वचन है।
हर एक मसीही दुल्हन बनना चाहता है, लेकिन हम जानते हैं कि उसकी दुल्हन सिर्फ़ कुछ चुने हुए जन ही होंगे। हम जानते हैं कि उसकी एक अनुमति दी गयी इच्छा है, लेकिन उसकी दुल्हन उसकी सिद्ध इच्छा में ही होनी है। इसलिए, हमें परमेश्वर को उसके वचन में ढूँढ़ना चाहिए, और फिर प्रकाशन के द्वारा, हम उसकी सिद्ध इच्छा को जानेंगे कि उसकी दुल्हन कैसे बनें।
हमें अवश्य ही वचन में ढूँढ़ना चाहिए, क्योंकि हम जानते हैं कि परमेश्वर अपने वचन के बारे में अपने मन को कभी नहीं बदलता। परमेश्वर अपनी योजना को कभी नहीं बदलता। वह कभी कुछ भी नहीं बदलता। जिस तरह से उसने पहली बार किया वह सिद्ध है। जो उसने कल किया आज भी वो वैसा ही करेगा।
कैसे उसने आरंभ से एक मनुष्य को बचाया, आज भी उसी तरह से उसे एक मनुष्य को बचाना होगा। कैसे उसने पहले मनुष्य को चंगा किया, उसे आज भी इसे उसी तरह से करना होगा। कैसे परमेश्वर ने अपनी दुल्हन को बुलाने और अगुवाही करने का करने के लिए चुना, वह आज भी उसी तरह से करेगा; क्योंकि वह परमेश्वर है और बदल नहीं सकता। वचन हमें बताता है कि यीशु मसीह कल, आज और युगानुयुग एक सा हैं।
इसलिए, जब हम उसका वचन पढ़ते हैं, तो हम साफ-साफ देख सकते हैं कि उसने हर एक युग के लिए अपनी दुल्हन को कैसे बुलाने और अगुवाही करने के लिए चुना। उसने एक मनुष्य को चुना। उसने कहा कि वे उनके समय के लिए वचन थे। भविष्यव्यक्ता ने हमें बताया कि उसके पास कभी भी मनुष्यों का झुण्ड नहीं था; उनके पास अलग-अलग तरीके, अलग-अलग विचार होते थे, और सबसे महत्वपूर्ण बात, उसने कहा, परमेश्वर के वचन को किसी अनुवाद की आवश्यकता नहीं है।
इस तरह, हर युग में हर भविष्यव्यक्ता ने जो बोला, उसमें कुछ जोड़ा या घटाया नहीं जा सकता। यह शब्द दर शब्द वही होना चाहिए जो उसने बोला। बहुत सी साधारण है यदि आप मुझसे पूछें कि परमेश्वर का प्रदान किया हुआ मार्ग क्या है…भविष्यव्यक्ता के साथ बने रहें।
अब, ना ही हम केवल यह जानते हैं कि आरंभ से ही परमेश्वर का प्रदान किया हुआ मार्ग क्या रहा है, यहाँ तक प्रभु अपने दूत में होकर हमें यह भी बताता है कि वह भविष्य में क्या करेगा, बस एक बार फिर यह साबित करने के लिए कि परमेश्वर अपनी योजना को नहीं बदलता।
जब उसकी दुल्हन (हम) इस धरती को छोड़ देंगे और विवाह के भोज के लिए बुलाये जायेंगे, तो परमेश्वर 144,000 चुने हुए यहूदियों को कैसे बुलायेगा? एक मनुष्यों के एक झुण्ड से?
अब, जैसे ही यह कलीसिया (दुल्हन) एक साथ आ जाएगी, उसे ऊपर उठा लिया जाएगा; और सातवीं मोहर का वह रहस्य, या सातवीं मोहर, जो जाने का रहस्य है। और यहूदियों को सातवीं तुरही के रहस्य के द्वारा बुलाया जाता है, जो कि दो भविष्यव्यक्ता है, एलियाह और मूसा, और वे वापस आते हैं।
तो जैसे ही यह दुल्हन एक साथ आ जाएगी, वो ऊपर उठा ली जाएगी। हम जानते हैं कि दुल्हन को एक साथ लाने वाली सिर्फ़ एक ही चीज़ है, पवित्र आत्मा, और पवित्र आत्मा उसका वचन है, और आज के लिए उसका वचन परमेश्वर की आवाज़ है, और परमेश्वर की आवाज़
यदि मेरे यह कहने से आपको ठेस लगी हो, तो मुझे क्षमा करना, लेकिन, मुझे लगा कि शायद आपको बुरा लगे, लेकिन, मैं आपके लिए परमेश्वर की आवाज़ हूं। समझे? मैं फिर कहता हूं, वह समय प्रेरणा के नीचे था, आप देखे।
क्या मैं यहीं बीच में बोल सकता हूं और कह सकता हूं, बस परमेश्वर के प्रमाणित दूत सन्देशवाहक का यह एक परिच्छेद ही इस अंत समय के सन्देश में सारे नाम के कहलाने विश्वासी लोगों के लिए काफी होना चाहिए कि वे अपने पास्टर से उनकी कलीसियाओं में टेप को चालू करने के बटन को दबाने की मांग करे या पद छोड़ने की मांग करें ताकि वे परमेश्वर के सच्चे प्रकाशन वाले पास्टर को वोट दे सकें।
तो, तुरही आवाज़ को देती है और दो भविष्यव्यक्ता प्रकट होते है क्योंकि वह अपने सातवें दूत और अपनी दुल्हन को एक ही समय पर धरती पर नहीं रख सकता सो वे आते है। तो वह यहूदियों को कैसे बुलाता हैं? उसी तरह जैसे उसने अपनी अन्यजाति दुल्हन को बुलाया है।
और यहूदियों को सातवीं तुरही के रहस्य के द्वारा बुलाया जाता है, जो दो भविष्यव्यक्ता हैं…
दुल्हन को रास्ते से हटना होगा, अब ऊपर जाना होगा; ताकि दो सेवक, परमेश्वर के दो सेवक, प्रकाशितवाक्य में, दो भविष्यव्यक्ता, दृश्य पर दिखाई दे सकें, ताकि उनके लिए सातवीं तुरही को बजाये, उन्हें मसीह के बारे में बताये।
यह बिल्कुल साफ है, परमेश्वर अपनी योजना को नहीं बदलता। उसने अपने भविष्यव्यक्ता भेजे। इस तरह, उसकी दुल्हन उसके प्रदान किये हुए मार्ग, उसके दूत भविष्यव्यक्ता, टेप पर परमेश्वर की आवाज़ के साथ बनी रहेगी।
फिर इसे एकदम साफ़ करने के लिए, परमेश्वर एक बार फिर बोलता हैं और अपनी दुल्हन को बताता हैं: तुम मेरे प्रति और मेरे प्रदान किये हुए मार्ग के प्रति वफ़ादार रही हो, इसलिए तुम्हारे दिन के लिए मेरा प्रदान किया हुआ मार्ग तुमसे कहेगा:
सातवां दूत, सन्देशवाहक, कहता है, “देखो परमेश्वर का मेमना जो दुनिया का पाप उठा ले जाता है!”
वह आवाज़ बहुत ही महत्त्वपूर्ण है; परमेश्वर की आवाज़ जो टेप पर उसके सातवें दूत के ज़रिए बोल रही है। परमेश्वर उस आवाज़ का उपयोग करने जा रहा हैं, अपने सातवें दूत की आवाज़ का। ना ही कोई झुण्ड…ना ही मुझे…ना ही आपका पास्टर…अपने सातवें दूत सन्देशवाहक की आवाज़ का ताकि हमें खुद से, हमारे प्रभु यीशु मसीह से परिचय कराये।
इस तरह, हम जानते हैं:
• हम उसकी दुल्हन हैं।
• हम उसकी सिद्ध इच्छा में हैं।
• हम टेप के बटन दबाने के द्वारा आज की उसकी योजना का अनुकरण कर रहे है।
उसकी दुल्हन का एक भाग इस रविवार दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समय पर इकट्ठा होगा, हमारे पास्टर, परमेश्वर के दूत सन्देशवाहक, विलियम मेरियन ब्रंहम को सुनेगा, और वह हमसे बात करेगा और हम पर प्रकट करेगा कि दुनिया की बुनियाद से लेकर अब तक कोई दूसरी कलीसिया, लोगों का कोई दूसरा झुण्ड नहीं है, जिसे कभी यह अवसर मिला हो कि हम एक साथ एक होकर परमेश्वर को सीधे उनसे बात करते हुए सुन सकें।
हम कितने धन्य लोग हैं। हम बहुत ही खुश हैं। हम बहुत ही आभारी हैं। दुल्हन दूल्हे के साथ एक हो रही है।
भाई जोसफ ब्रंहम
तुरहियों का पर्व 64-0719M।
संदेश सुनने से पहले पढ़ने के लिए वचन:
लैव्यव्यवस्था 16
लैव्यव्यवस्था 23:23-27
यशायाह 18:1-3
यशायाह 27:12-13
प्रकाशितवाक्य 10:1-7
प्रकाशितवाक्य 9:13-14
प्रकाशितवाक्य 17:8