प्यारे प्रियजनों,
परमेश्वर नहीं बदलता। उसका वचन नहीं बदलता। उसकी योजना नहीं बदलती। और उसकी दुल्हन नहीं बदलती, हम वचन के साथ बने रहेंगे। यह हमारे लिए जीवन से भी बढ़कर है; यह जीवन के जल का सोता है।
हमें सिर्फ़ एक ही कार्यादेश करने के लिए दिया गया है, वह है वचन को सुनना, जो परमेश्वर की प्रमाणित आवाज़ है जिसे रिकॉर्ड करके और टेप पर रखा गया है। हम सिर्फ़ एक ही चीज़ को देखते हैं, ना ही कोई मत-सिद्धांत, न ही लोगों का कोई का झुण्ड, हम यीशु के अलावा कुछ नहीं देखते, और वह हमारे दिनों में देहधारी वचन है।
परमेश्वर हमारे छावनी में है और हम महिमा के रास्ते पर हैं, जिसका नेतृत्व अग्नि का खंभा कर रहा है, जो मलाकी 4 के अपने प्रमाणित भविष्यवक्ता के जरिये से स्वयं परमेश्वर बोल रहा है। हम वह छिपा हुआ मन्ना खा रहे हैं, जीवन का जल जिसे केवल दुल्हन ही पी सकती है।
परमेश्वर अपने तरीको को नहीं बदलता, और न ही शैतान अपने तरीको को बदलता है। उसने 2000 वर्ष पहले जो किया था, वही आज भी कर रहा है, इसके अतिरिक्त वह और अधिक चालाक हो गया है।
अब, चार सौ वर्ष के बाद, परमेश्वर एक दिन उनके बीच चला। वचन के अनुसार, उसे देहधारी होकर उनके बीच होना था। “उसका नाम परामर्शदाता, शांति का राजकुमार, सामर्थी परमेश्वर, सनातन का पिता बुलाया जायेगा।” और जब वह लोगों के बीच आया, तो उन्होंने कहा, “हम इस मनुष्य को अपने ऊपर राज नहीं करने देंगे!...”
वचन के अनुसार, मनुष्य का पुत्र एक बार फिर से आकर और रहेगा और मनुष्य की देह में खुद को प्रकट करेगा और उसने ऐसा किया, और वे उसी बात को कह रहे हैं। निश्चय ही, वे संदेश का हवाला देते हैं और प्रचार करते हैं, लेकिन वे उस मनुष्य को अपने ऊपर राज नहीं करने देते है।
बिल्कुल ठीक यही हो रहा है:
और जैसा तब था, वैसा ही अभी है! बाईबल ने कहा कि लौदीकियन कलीसिया उसे बाहर कर देगी, और वह खटखटा रहा था, अंदर आने की कोशिश कर रहा था। वहां कहीं तो कुछ गलत है। अब, क्यों? उन्होंने अपनी खुद की छावनी को बना लिया था।
एक मनुष्य कह सकता है, “मैं जानता हूँ और विश्वास करता हूँ भाई ब्रंहम एक भविष्यव्यक्ता थे। वो सातवें दूत थे। वो एलिय्याह थे। हम इस संदेश पर विश्वास करते हैं। उसके बाद कुछ तो बहाना बनाते हैं, ये जो भी हो, ताकि अपनी कलीसिया में परमेश्वर की एकमात्र प्रमाणित आवाज़ को न चलाये... वहां कहीं कुछ तो गलत है। अब, क्यों? उन्होंने अपनी खुद की छावनी बना ली है।
मैं ये बातें कलीसिया को अलग करने के लिए नहीं कह रहा हूँ, परमेश्वर का वचन ऐसा करता है। मैं चाहता हूँ कि हम एक साथ एकजुट हों, एक-दूसरे के साथ और उसके साथ एक इकाई बनें, लेकिन ऐसा करने का केवल एक ही तरीका है: टेप पर परमेश्वर की आवाज़ के इर्द-गिर्द। यही परमेश्वर का एकमात्र यहोवा यों कहता है वाला वचन है।
परमेश्वर ने हमारे लिए अपना सिद्ध मार्ग प्रकट किया है। यह बहुत ही महिमामय है और फिर भी बहुत साधारण है। हर संदेश जो हम उसे बताते हुए सुनते हैं, हमें फिर से साहस देता हैं, हमें प्रोत्साहित करता हैं कि हम उसकी दुल्हन हैं। हम उसकी सिद्ध इच्छा में हैं। हमने उसे सुनने के द्वारा खुद को तैयार किया है।
यह संदेश आने वाले कल के अखबार से भी ज़्यादा ताज़ा है। हम उसकी पूरी होती हुई भविष्यवाणी हैं। हम प्रकट हुआ वचन हैं। परमेश्वर हमें हर एक संदेश के साथ साबित करता हैं जिसे इस दिन सुनते है, यह वचन पूरा हो रहा है।
हो सकता है कि दुनिया भर के देशों में कुछ ऐसे लोग हों, जिनके घरों या कलीसियाओं में यहाँ तक यह टेप पाया जाता है। हम प्रार्थना करेंगे, प्रभु, कि जब सभा चल रही हो,... या टेप चल रहा हो , या हम किसी भी स्थिति में हों, या—या हालत में हों, स्वर्ग का महान परमेश्वर आज सुबह हमारे ह्रदयों की इस ईमानदारी का आदर करें, और ज़रूरतमंदों को चंगा करें, उन्हें वह दें जिसकी उन्हें ज़रूरत है।
बस एक मिनट रुकिए... दुनिया के लिए परमेश्वर की आवाज़ ने बस क्या भविष्यवाणी की और क्या कहा?... लोग अपने घरों या कलीसियाओं में टेप चला रहे होंगे।
लेकिन हमारी आलोचना और निंदा की जाती है यह कहकर कि हम घरेलू टेप कलीसिया नहीं हो सकते? भाई ब्रंहम ने कभी नहीं कहा कि अपने कलीसियाओं में टेप चलाये?
परमेश्वर की महिमा हो, इसे सुनो, इसे पढ़ो, यह यहोवा यों कहता है वाला वचन है। और न केवल उसने यह कहा, बल्कि अपने घरों और कलीसियाओं में टेप चलाने के द्वारा, स्वर्ग का महान परमेश्वर हमारे ह्रदयों की ईमानदारी का आदर करेगा और ज़रूरतमंदों को चंगा करेगा और हमें वह सब कुछ देगा जिसकी हमें ज़रूरत है!!
यह एक परिच्छेद साबित करता है कि लोग उनके पास्टर की सुन रहे है और वे वचन को नहीं सुन रहे हैं, नही तो वे उन्हें चुनौती देते और वचन से उन्हें साबित करते कि हम उसकी सिद्ध इच्छा में हैं, और यह उसकी सिद्ध इच्छा है कि उनकी कलीसियाओं में टेप चलाए जाये।
मैं वचन को गलत जगह नहीं रख रहा हूँ या गलत तरीके से हवाला नहीं दे रहा हूँ जैसा कि बहुत से लोग कहते हैं कि मैं करता हूँ। इसे खुद सुनें और पढ़ें।
यह इतना साधारण और इतना सिद्ध है, बस चालू करने के बटन को दबाकर और परमेश्वर की आवाज़ को आपसे बात करते हुए सुनें। आप जो भी वचन सुनें, उसके लिए “आमीन” कहें। आपको यहां तक इसे समझने की भी ज़रूरत नहीं है, आपको बस इस पर विश्वास करना है।
“मैं छावनी के बिना जाना चाहता हूँ। कोई फर्क नही पड़ता मुझे कुछ भी कीमत चुकानी पड़े, मैं अपना क्रूस उठाऊंगा और हर दिन इसे सहन करूंगा। मैं छावनी से पार जाऊंगा। कोई फर्क नही पड़ता लोग मेरे बारे में कुछ भी कहें, मैं छावनी के बाहर उसका अनुसरण करना चाहता हूँ। मैं जाने के लिए तैयार हूँ।"
आइए और इस रविवार को दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समय के अनुसार, हमारे साथ परमेश्वर के वचन में ध्वनि रोधक के उस पार जाये। यह असीमित है कि परमेश्वर उस मनुष्य के साथ क्या कर सकता है और क्या करेगा जो मनुष्य के छावनी के उस ओर जाने के लिए तैयार है।
भाई जोसफ ब्रंहम
संदेश: 64-0719E छावनी के पार जा रहे है
वचन: इब्रानियों 13:10-14 / मत्ती 17:4-8