रविवार
09 फ़रवरी 2025
61-0730E
जिब्राइल का दानिय्येल से मिलने का छह सतह उद्देश्य

प्रिय आनन्दित दुल्हन,

हमने प्रार्थना और याचना में स्वर्ग की ओर अपने मुख को रखा है ताकि हम उस दिन और उस घड़ी को जान सकें जिसमें हम रह रहे हैं।

हम संसार भर से स्वर्गीय स्थानों पर एक साथ ऐसे पहले कभी नहीं बैठे हैं, परमेश्वर को बोलते हुए सुन रहे हैं और उसके सामर्थी दूत सन्देशवाहक के जरिये से जो हमें अपना वचन प्रकट कर रहा हैं। धरती पर का दूत सन्देशवाहक जिसे पिता ने अपने वचन को प्रकट करने के लिए इस अंतिम दिन में अपनी दुल्हन के पास भेजा था।

जिब्राएल परमेश्वर के चुने हुए लोगों, यहूदियों के लिए दूत है। लेकिन उसकी अन्यजाति दुल्हन के लिए, मलिकिसिदक स्वयं आया और मानव शरीर में से होकर बोला उस धरती के दूत में जिसका नाम विलियम मेरियन ब्रंहम था, जिससे कि वह अपनी प्यारी ह्रदयप्रिय दुल्हन से बोल सके और अपना सारा वचन प्रकट कर सके।

उसने इसे रिकॉर्ड किया, संग्रहीत किया और संरक्षित किया, जिससे कि दुल्हन को उसका आत्मिक भोजन, छिपा हुआ मन्ना, हर दिन हर मिनट उनकी उंगलियों पर हो, जब तक कि समय का अंत न हो जाए।

हमारा भीतरी-अस्तित्व ऐसे अभिषेक से भर जाता है जब हम परमेश्वर की आवाज़ को सुनते है जो अपने वचन को हमारे लिए प्रकट करती है। वो किस तरह से अपने वचन को प्रकट करता है ताकि हम उसके अर्थ को स्पष्ट रूप से देख सके और समझ सकें। यह उस समय को प्रकट कर रहा है जिसमें हम रह रहे हैं, हमें बताता है कि हम कौन हैं और बहुत जल्द क्या बात जगह लेने जा रही है; हमारा जल्द ही होने वाला रैप्चर।

वह यहाँ तक अपनी दुल्हन को प्रकट कर रहा है कि यहाँ धरती पर क्या बात जगह लेने जा रही है जब हम उसके साथ विवाह भोज में होंगे। वह किस तरह से उसके चुने हुए लोगों की अंधी आँखो को खोलेगा; वे लोग जिन्हें उसने अपनी अन्यजाति दुल्हन के लिए अंधा कर दिया था।

मेरे मित्रों, मैं जानता हूँ कि हम इस दुनिया से कितने थक चुके हैं और उसके आगमन की लालसा कर रहे हैं ताकि वह हमें लेकर जाए, लेकिन आओ हम इस बात पर भी आनन्दित हो और धन्यवाद दे जो बात ठीक अभी हमारी आँखों के सामने जगह ले रही है।

आइए हम अपने हाथों को, अपने ह्रदय को, अपनी आवाज़ को उठाये और आनन्दित हों। न केवल हम आगे इस बात के लिए देख रहे हैं कि वह हमारे लिए बहुत जल्द क्या करने जा रहा है, लेकिन आओ हम इस बात पर भी आनन्दित हो कि वह ठीक अभी जो प्रकट कर रहा है और हमारे लिए जो कर रहा है।

वह हमें बता रहा है कि हम उसकी पहले से ठहराई हुई दुल्हन हैं जो उसके और उसके वचन के साथ एकत्र होकर एक हो रहे हैं। वह हमें बार-बार और बार-बार भरोसा दिला रहा है, हम उसकी आवाज़, उसके वचन, उसके दूत के साथ बने रहकर उसकी सिद्ध इच्छा में हैं। उसने हमें यह जानने और पहचानने में विश्वास दिलाया है कि हम कौन हैं:

उसका वचन देह में जीवित है।

हमें डरने की कोई जरुरत नहीं है; चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है; दुखी होने की कोई जरुरत नहीं है। मैं यह कैसे जानता हूं? परमेश्वर ने ऐसा कहा! तो आइए हम आनन्दित हों, मग्न हो, धन्यवादित रहें; जीवित वचन हमारे भीतर जीवंत है और वास करता है। हम उसके सर्वोच्च शाही बीज हैं।

मुझे सचमुच में विश्वास है कि प्रभु भी यह जानकर उत्साहित होगा कि समय आ पहुंचा है और हमने उसके वचन के प्रति सच्चे और विश्वासयोग्य बने रहने के द्वारा खुद को तैयार कर लिया है।

उस छोटे लड़के के जैसे जिसने पहली बार आईने की ओर देखा, हम उसके वचन की ओर देख रहे हैं, देख रहे हैं कि हम कौन हैं। प्रभु…यह मैं हूँ। मैं आपकी जीवित वचन दुल्हन हूँ। मैं ही वो एक हूँ जिसे आपने चुना है। मैं आप में हूँ, आप मुझमें हैं, हम एक हैं।

हम धरती के ऊपर के अब तक के सबसे खुश लोग होकर और भला कैसे गुणगान न करे? हमसे पहले के सारे संत और भविष्यव्यक्ता इस दिन में रहना चाहते थे और इन प्रतिज्ञाओ को जगह लेते हुए देखना चाहते थे। लेकिन परमेश्वर के अनुग्रह के द्वारा, उसने हमें यहाँ पर रखा।

हम प्रतीक्षा नहीं कर सकते:

बररर! प्रभु! व्यूह! दूसरे शब्दों में, जब शत्रु को दूर रखा गया है, पाप का अंत आ चूका है, सनातन धार्मिकता को अंदर लाते हुए, शैतान को अथाह गड्ढे में बंद कर दिया गया है, और प्रभु का ज्ञान पृथ्वी को उसी तरह से फैला देगा जैसे पानी समुद्र को फैलाता है। आमीन! परमेश्वर की महिमा हो! यह आ रहा है, भाई, यह आ रहा है!

रविवार को दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समय पर क्या ही अभिषेक जगह लेने जा रहा है, जब हम दुनिया भर से एक साथ इकट्ठा होंगे ताकि परमेश्वर के दूत को सुने, जो दुल्हन के लिए परमेश्वर की आवाज़ है, जो हमारे लिए संदेश को लाएगा: जिब्राइल का दानिय्येल से मिलने का छह सतह उद्देश्य 61-0730E

भाई जोसफ ब्रंहम