
प्रिय सिद्ध वचन दुल्हन,
संसार भर में दुल्हन के भीतर क्या बात जगह ले रही है? हम आत्मा में आ रहे हैं, उठ कर और चिल्ला रहे हैं, “महिमा! हाल्लेलुय्या! प्रभु की स्तुति हो!” परमेश्वर हमें उठा कर ले जा रहा हैं और अपनी दुल्हन को अपना वचन प्रकट कर रहा हैं।
हमने अपने पूरे जीवन में जो कुछ पढ़ा और सुना है, वह अब प्रकट हो रहा है। एक महान जिलाया जाना जगह ले रहा है। हम पहले से कहीं अधिक वचन से प्रकाशित हो रहे हैं।
हम इसे अपने प्राण की बहुत ही गहराई में महसूस करते हैं। कुछ तो अलग है, कुछ तो बात जगह ले रही है। हम महसूस करते हैं कि पवित्र आत्मा हमें अभिषेक कर रहा है, उसके वचन से हमारे ह्रदय और मनो को भर रहा है।
हम उसे हमसे बात करते हुए सुन सकते हैं: मैं जानता हूं कि शत्रु पहले से कहीं अधिक तुमसे लड़ रहा है, लेकिन डरो मत छोटे बच्चों, तुम मेरे हो। मैं तुम्हें अपना प्रेम, साहस और क्षमता को देता हूं। बस वचन को बोलो, और मैं इसे पूरा करूंगा। मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं।
यीशु मसीह के प्रकाशन के हमारे महान अध्ययन में, हम हर एक सप्ताह बड़ी अपेक्षा के अंदर हैं कि वह हमें आगे क्या प्रकट करने जा रहा है। उसका वचन हमारा एकमात्र आश्रय, शांति और आश्वासन है। हम जी लगाकर बार-बार और बार-बार और बार-बार सुनते हैं। हर एक परिच्छेद खंड जिसे हम पढ़ते हैं, हम जोर से चीखना और जयजयकार करना चाहते हैं क्योंकि वचन हमारी आँखों के सामने खुल रहा है। रैपचर का विश्वास दुल्हन पर आ रहा है, हमारे प्राणों को भर रहा है
कल्पना करे, संसार में कोई और जगह नहीं है जहाँ आप जा सकते हैं, बल्कि वह आपकी उंगलियों पर ही है, जहां आप परमेश्वर की आवाज को सुन सकते हैं और उसका वचन प्रकट होता हैं।
कैसे परमेश्वर ने पर्दा हटा दिया, इसे पीछे हटाया, और यूहन्ना को देखने दिया और यह देखने दिया कि हर एक कलीसिया युग क्या करने जा रहा है, और इसे एक पुस्तक में लिखा और इसे हमारे लिए भेज दिया। फिर, जब समय की परिपूर्णता आई, तो परमेश्वर ने अपने सामर्थी सातवे दूत को हमारे लिए भेजा कि इसे बोले और यह प्रकट करे कि इसका क्या अर्थ है।
यूहन्ना ने जो देखा, उसे लिखा, लेकिन वो उसका अर्थ नहीं जानता था। यहाँ तक यीशु भी इसका अर्थ नहीं जानता था जब वह यहाँ धरती पर था। सभी युगों में से होते हुए कोई भी नहीं जानता था, आज तक, इस समय तक, ये लोग, हम, उसकी दुल्हन।
किस तरह से उसने हमें बताया कि वे सात दीये उस मुख्य कटोरे के संसाधनों या स्रोत से जीवन और उजियाले को खींच रहे थे। उसने हमें बताया कि किस तरह से हर एक ने अपनी दीये की बातियों को उसमें डुबोया हुआ था। हर एक कलीसिया युग का संदेशवाहक पवित्र आत्मा के साथ जल रहा था, उसकी बातियां मसीह में डूबी हुई थीं, मसीह के उसी जीवन को खींच रही थीं और कलीसिया को उस उजियाले को दे रही थीं। और अब, हमारे अंतिम दिन का संदेशवाहक, जो सारे संदेशवाहकों में सबसे महान था, उसके पास वही जीवन था और वही उजियाला था जो उसी जीवन के द्वारा प्रकटीकरण में आया जो जीवन मसीह के साथ परमेश्वर में छिपा हुआ था।
फिर हमारा सामर्थी दूत हमें बताता है कि न केवल प्रत्येक संदेशवाहक का वहाँ वर्णन किया गया था, लेकिन हम में से प्रत्येक का भी वर्णन किया गया है, जो परमेश्वर के सच्चे विश्वासी हैं। हम में से प्रत्येक को भी प्रभावशाली रूप से वहाँ दर्शाया गया है। हम में से प्रत्येक संदेशवाहकों के जैसे ही संसाधनों या स्रोत से खींच रहा है। हम सभी को एक ही कटोरे में डुबोया गया है। हम अपने आप के लिए मर चुके हैं और हमारे जीवन हमारे प्रभु मसीह यीशु के साथ, और उसी में, छिपे हुए हैं।
वो हमें किस तरह से यह कहने के द्वारा प्रोत्साहित करता है कि कोई भी व्यक्ति हमें परमेश्वर के हाथ से नहीं छीन सकता। हमारे जीवन के साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। हमारा दृश्यमान जीवन जल रहा है और चमक रहा है, पवित्र आत्मा के प्रकाश और प्रकटीकरण को दे रहा है। हमारा भीतरी, अदृश्य जीवन परमेश्वर में छिपा हुआ है और प्रभु के वचन से पोषित हुआ है।
लड़ाई भयंकर हैं। शत्रु पहले से कहीं अधिक उग्र है, हमें निराश करने, हमें हराकर गिराने की पूरी कोशिश कर रहा है, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकता। परमेश्वर स्वयं मनुष्य के होठों के जरिये से हमसे बात करता है और हमें बताता है, हम उसकी दुल्हन हैं, जिसे उसने चुना है, और यह हर बार शैतान को हरा देता है।
हमारा सिद्ध प्रभु, अपने सिद्ध वचन को बोलते हुए, अपनी सिद्ध दुल्हन को सिद्ध शांति दे रहा है।
हमेशा की तरह, हम दुनिया को आमंत्रित करते हैं कि आकर वे अपनी बाती को मुख्य कटोरे में डुबोये, यह संदेश, जिसे दुल्हन के लिए संग्रहीत किया गया और रखा गया है। हम जेफरसनविले समयानुसार दोपहर 12:00 बजे जोर से चिल्लायेंगे और जयजयकार करेंगे, जब हम परमेश्वर की आवाज़ को बोलते सुनेंगे और जो प्रकट करेगी कि वहां क्या हुआ था: पतमुस टापू का दर्शन 60-1204E।
भाई जोसफ ब्रंहम