
प्रिय पृथ्वी के नमक,
बस जब ऐसा दिखाई देता है कि इससे और बेहतर नहीं हो सकता है, तब वो हमें प्रकाशनो से भरा हुआ एक और टेप देता है। हमारे पास पहले से ठहराये जाने के द्वारा प्रतिनिधित्व है। यही कारण है कि हम पूर्व और पश्चिम, उत्तर और दक्षिण से आये है ताकि प्रकट हुए जीवित वचन को सुने।
जब परमेश्वर ने संसार को बनाया, हम उसके विचारो में थे। जब दोष लगाने वाला हम पर उंगली उठाता रहता है और पिता से कहता है, “उन्होंने ऐसा किया, उन्होंने वैसा किया, उन्होंने यह किया,” हमारे प्रभु यीशु का लहू हमें ढांकता है। जब हम प्रार्थना कर रहे होते हैं, तो परमेश्वर हमें नहीं देखता, वो बस यीशु के लहू में से होते हुए हमारी आवाज को सुनता हैं।
शैतान परेशान नहीं कर सकता; या, वो परीक्षा कर सकता है, लेकिन वो एक नया जन्म पाए हुए मसीही को पकड नहीं सकता है। क्योंकि परमेश्वर ने जगत की उत्पत्ति से उसे पहले ही देखा था, और यीशु को उसे छुड़ाने के लिये भेजा, और लहू उसके पक्ष में बोलता है। वो भला पाप कैसे कर सकता है जब कि ये दिखाई नहीं देता, यहाँ तक कि परमेश्वर को भी नहीं? वह यहाँ तक नहीं...केवल एक चीज जिसे वो सुनता है वो है आपकी आवाज। वो आपके प्रतिनिधित्व को देखता है। आमीन! यह सच है। देखा?
परमेश्वर के भविष्यव्यक्ता ने हमें इन चीजो को बताया। ये वो नहीं बोल रहा था; वो केवल परमेश्वर के विचारों को व्यक्त कर रहा था, उन आने वाली चीजों के उसके गुण। वो उन्हें व्यक्त करने के लिए उसके मुंह का उपयोग करता है। और उसके कहने के बाद, उन्हें पूरा होना ही है। . “आकाश और धरती टल जाएंगे, लेकिन मेरा वचन कभी न टलेगा।“
उसने अपने वचन को बार-बार और बार-बार हमारे लिए सिद्ध किया है। क्या उसने हमें ऐसा होने के लिए साबित नहीं किया है: मनुष्य का पुत्र हमारे बीच देहधारी नहीं हुआ? क्या उसने हमें साबित नहीं किया है: हमारे भविष्यव्यक्ता ने हर एक वचन को पूरा नहीं किया जो उसके विषय में बताया गया था? क्या उसने हमें साबित नहीं किया है: हम उसकी दुल्हन हैं? क्या उसने हमें साबित नहीं किया है: हमारे पास पवित्र आत्मा का सच्चा प्रमाण है?
फिर हम किस बात की चिंता करते है? उसने हमारे लिए साबित किया है, यदि हम उसके साथ खड़े होते हैं, तो वह हमारे साथ खड़ा रहेगा। उसका वचन कभी असफल नहीं हो सकता।
वे सारे इस संदेश पर विश्वास करने वाले और इस युग के संदेशवाहक बच जाएंगे। वे सारे जो सन्देश और सन्देशवाहक पर विश्वास नहीं करते, संसार के साथ नाश हो जायेंगे।
कलीसिया ध्यान से सुनना। बहुत सारी गलतफहमी है, या वचन का कोई प्रकाशन नहीं है। वे महसूस करते है कि हम मनुष्य पर बहुत ज्यादा जोर डालते हैं। यदि आप वास्तव में विश्वास करते हैं कि भाई ब्रंहम परमेश्वर के भविष्यद्वक्ता हैं, तब अपने हृदय और प्राण को खोल दें और सुनें कि यहोवा यों कहता है, क्या कहता हैं।
कौन सी बात दुल्हन को एक साथ लायेगी? दुल्हन को क्या बात एकजुट करेगी ताकि परमेश्वर के साथ एक हो जाए?
“उस दिन मनुष्य का पुत्र प्रकट होगा।“ किसलिए? कलीसिया को सिर के साथ जोड़ने के लिए, एक करने के लिए, दुल्हन का विवाह। दूल्हे की पुकार ठीक इसी में से होते हुए आएगी, जब मनुष्य का पुत्र नीचे उतर आएगा और उन दो को एक करने के लिए मनुष्य की देह में आएगा। कलीसिया को वचन होना है, वो वचन है, और दोनों एक साथ एक होते हैं, और ऐसा करने के लिए, यह मनुष्य के पुत्र के प्रकट होने के प्रगटीकरण को लेगा।
ये मनुष्य के पुत्र के प्रकट होने के प्रगटीकरण को लेगा। ना ही आपके सुझाव, ना ही आपकी समझ, न ही आपके विचार न ही आपका प्रचार करना। मनुष्य का पुत्र दुल्हन को दूल्हे के साथ एक करेगा, और यह बात ठीक अभी जगह ले रही है।
हम अब दूल्हे के साथ एक विवाह के समारोह में हैं और हम जल्द ही हमारे विवाह के भोज और हमारे हनीमून के लिए जा रहे हैं।
वचन और कलीसिया एक बन जाते हैं। जो कुछ भी मनुष्य के पुत्र ने किया है, वो वचन था, कलीसिया उसी काम को करती है।
हम केवल परमेश्वर के मुख से निकलने वाले हर एक वचन के द्वारा जी सकते हैं! परमेश्वर ने साबित किया है कि हमारा भविष्यव्यक्ता आज के लिए परमेश्वर का मुख है। हम कैसे जानते हैं कि यह परमेश्वर का वचन है? वो इसे कहता है, उसके बाद वो इसे अपने वचन के द्वारा साबित करता है।
हम अंत के दिनों में तैयार की गई दुल्हन-कलीसिया हैं। अन्य सभी में से बाहर बुलाई गई; वो धब्बेदार पक्षी जो उसके लहू के द्वारा धब्बेदार हुआ है।
पिता, हमारे ह्रदय उछल रहे हैं, और मेरा ह्रदय उमड़ रहा है, जब मैं इसके विषय में सोचता हूं और जानता हूं कि आपके वचन सच हैं, उनमें से कोई भी विफल नहीं हो सकता।
यह आज के लिए परमेश्वर के द्वारा प्रदान किया गया एकमात्र जरिया है। यही एकमात्र जरिया है ना ही एक शब्द को बदले। याद रखें, पवित्र आत्मा आकर और एक मनुष्य को अभिषेक कर सकता है, और फिर भी यह परमेश्वर की इच्छा से बाहर हो सकता है। हमें अवश्य ही मूल प्रमाणित वचन के साथ बने रहना है।
यदि आप उस वचन के साथ बने रहना चाहते हैं और हमारे साथ परमेश्वर की आवाज़ को सुनना चाहते हैं, तो मैं रविवार को दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समय के अनुसार, हमारे साथ जुड़ने के लिए आपको आमंत्रित करता हूं, जब हम सुनते हैं: अपने वचन को सिद्ध कर रहा है64-0816.
आपको हमारे साथ जुड़ने या हमारे साथ एक ही समय में उसी टेप को सुनने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन मैं आपसे आग्रह करता हूं, परमेश्वर के भविष्यव्यक्ता को सुनें।
भाई जोसेफ ब्रंहम
सभा से पहले पढ़ने के लिए वचन:
संत मत्ती 24:24
मरकुस 5:21-43 / 16:15
लुका 17:30 / 24:49
यूहन्ना 1:1 / 5:19 / 14:12
रोमियों 4:20-22
I थिस्सलुनीकियों 5:21
इब्रानियों 4:12-16 / 6:4-6 /13:8
I राजा 10:1-3
योएल 2:28
यशायाह
9:6
मलाकी 4
Sermon Translations