रविवार
04 जनवरी 2026
64-0726E
टूटे हुए हौद

प्रिय उमड़ते हुए कुएँ से पीने वालों,

हमारा क्रिसमस और नया वर्ष कितना शानदार रहा। हमने परमेश्वर के उन उपहारों को स्वीकार किया और उसे खोला जो उसने अपनी दुल्हन के लिए भेजे हैं। हमारा पहला उपहार सबसे बड़ा क्रिसमस का उपहार था जो कभी लपेटा गया था। परमेश्वर ने स्वयं ही खुद को मनुष्य शरीर में लपेटा और उस पैकेट को दुनिया में भेजा। यह उसका पहला महान उपहार था ताकि उसकी दुल्हन को लौटाये।

फिर परमेश्वर ने अपनी दुल्हन के लिए एक और बड़ा पैकेट भेजा। उसने हमसे इतना प्रेम किया कि उसने आकर और एक बार फिर शरीर में अपने आप को प्रकट किया जिससे कि वो हमसे सीधे होठो से कान में बात कर सके। वह चाहता था कि वो स्वयं और उसकी दुल्हन एक हो जाएं।

और अब, मित्रों, मुझे गलत मत समझना। होने पाए मैं यह बात अपने हृदय में आदर के साथ कह सकूं, यह जानते हुए कि मैं एक अनंतता से बंधा हुआ व्यक्ति हूँ जो एक दिन न्याय के सामने खड़ा रहूँगा: हजारों लोग उनके उपहार से चूक रहे हैं। समझे? वे इसे समझ नहीं पा रहे हैं। और वे देखते हैं, और कहते हैं, “ओह, वो तो बस एक मनुष्य ही है।“ यह सच है। क्या ये परमेश्वर था या मूसा था जिसने लोगों को छुड़ाया? यह मूसा में परमेश्वर था। देखा? उन्होंने छुड़ाने वाले के लिए पुकारा। और जब परमेश्वर ने उनके पास छुड़ाने वाले को भेजा, तो वे उसे देखने से चूक गये, क्योंकि वह एक मनुष्य के द्वारा था, लेकिन ये मनुष्य नहीं था, ये मनुष्य में परमेश्वर था।

आज, एक बार फिर से, हजारों लोग उनके उपहार को चूक रहे हैं और कह रहे हैं, “आपको टेप सुनने की आवश्यकता नहीं है, वहां अब दूसरे अभिषिक्त मनुष्य हैं,” जो सच है, लेकिन वे यह पहचानने में चूक जाते हैं कि यही एकमात्र आवाज़ है जिसे परमेश्वर के द्वारा प्रमाणित किया गया है, जो उस मनुष्य के जरिये से यहोवा यों कहता है वाले वचन को बोल रही है। वह आवाज़ परमेश्वर का उरीम और तुम्मीम है, जो आज के लिए उसका परम सत्य है।

जब हम टेप पर उसकी आवाज़ को सुनते हैं तो हम सच में परमेश्वर के उमड़ते हुए कुएँ से पी रहे होते हैं, जिसे ना ही पंप करने, ना ही खींचने, ना ही जोड़ने, या बाल्टी से निकालने की ज़रूरत है; हम बस हर उस वचन पर विश्वास कर रहे हैं और विश्राम कर रहे हैं जो बोला गया है।

स्वयं यीशु के अनुसार, टेप पर उस आवाज़ को सुनने के द्वारा, हमारे पास आज के दिन में पवित्र आत्मा का सच्चा प्रमाण है।/p>

तो पवित्र आत्मा का सच्चा प्रमाण यही है! उसने मुझे अभी तक कुछ भी गलत नहीं बताया है। कि, “ये पवित्र आत्मा का प्रमाण है, वो जो वचन पर विश्वास कर सकता है।“ आप इसे ग्रहण कर सकते हैं।

परमेश्वर ने हमें एक ऐसा झरना प्रदान किया है जिससे हम हर दिन के हर मिनट जल को पी सकते हैं। यह हमेशा ताज़ा रहता है। यह कोई रुका हुआ जल नहीं है, यह उसका कभी न खत्म होने वाला, आत्म सहायक झरना है; आपको बस चालू करने के बटन को दबाना है।

परमेश्वर के एक उपहार की बात करें, क्या आप सोच सकते हैं कि यह उपहार सच में कितना महान है? बस चालू करने के बटन को दबाकर और टेप पर उसकी आवाज़ को सुनने के द्वारा, यह एकमात्र... दुनिया में एकमात्र आवाज़ है जिसके लिए आपको किसी फ़िल्टर की, छन्नी या किसी चीज़ की ज़रूरत नहीं है। आपको बस सुनना है, विश्वास करना है, और हर वचन पर आमीन कहना है।

परमेश्वर ने खुद इस मार्ग को प्रदान किया है, उसका एकमात्र मार्ग, अनंत जीवन को पाने के लिए, और इससे भी ज़्यादा महत्वपूर्ण, उसकी दुल्हन बनना। हम बस उसकी गोद में लेट कर अपनी शक्ति को उसके झरने से, उसकी आवाज़ से, एल शदाई को उसकी दुल्हन से बात करने के द्वारा खींच सकते है।

होने पाए यह वर्ष वो वर्ष हो जब वो हमारे लिए, अपनी प्रिय दुल्हन के लिए आएं। हम बड़ी अपेक्षा के साथ देख रहे हैं और प्रतीक्षा कर रहे हैं। अब किसी भी दिन हम उन लोगों को देखेंगे जिन्हें हमने प्रकट देखने की लालसा की है। हम जान जायेंगे, पलक झपकते ही, हम यहाँ से चले जाएंगे, अपने विवाह के भोज के लिए बुलाए जाएंगे।

प्रभु, जब हम उस भोज के लिए बिछी हुई उस बड़ी मेज़ को देखेंगे, जो हज़ारों मील लंबी होगी, यहाँ से वहां तक एक-दूसरे को मेज़ पर देखते हुए, युद्ध के घाव झेल चुके अनुभवी योद्धा, हमारी गालों पर खुशी के आँसू बह रहे होंगे...राजा अपनी सुंदरता, पवित्रता में बाहर आयेगा, मेज़ के किनारे चलते हुए और अपने हाथों से हमारी आँखों से आँसू को पोंछेंगा, कहेगा, “अब और मत रोना, ये सब समाप्त हुआ है। प्रभु के आनंद में प्रवेश करो।“ मार्ग के कठिन परिश्रम तब कुछ भी नहीं लगेंगे, पिता, जब हम मार्ग के अंत में पहुँचेंगे।

आकर और परमेश्वर के प्रदान किये गये झरने से पीये, और पीये, और पीये आज हमारे साथ इस रविवार को दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविल समय के अनुसार। यह एकमात्र स्थान है जहाँ आप पूरी तरह से विश्राम कर सकते हैं और हर वचन जो आप सुनते है उसे आमीन कह सकते हैं। यह उसकी दुल्हन के पीने के लिए उसका प्रदान किया गया उमड़ता हुआ कुआँ है।

भाई जोसफ ब्रंहम

 

संदेश: 64-0726E टूटे हुए हौद

संदेश सुनने से पहले पढ़ने के लिए वचन:

भजन सहिंता 36:9
यिर्मयाह 2:12-13
संत यूहन्ना 3:16
प्रकाशितवाक्य अध्याय 13