
Sun Apr 26, 2020 10:00 AM EDT
प्रिय एकजुट दुल्हन,
मैं बहुत उत्साहित हूं और बड़ी अपेक्षा के अंदर हूं, हमारे समय में परमेश्वर जो कुछ भी कर रहा हैं, उसका भाग बनने के लिए। परमेश्वर के आरंभ के विचार अब हमारी आँखों के सामने पूरे हो रहे हैं, और हम उसका भाग हैं।
पूरी बाइबल में, भविष्यवक्ताओं ने भविष्यवाणी की और बताया कि क्या बात जगह लेने वाली है। कभी-कभी वे भविष्यवाणियाँ सैकड़ों वर्षों के बाद भी पूरी नहीं होती है, लेकिन जब समय पूरा होता है, तो वे पूरी बात घटित होती है; क्योंकि परमेश्वर का अपने भविष्यवक्ता के जरिये से बोला गया विचार अवश्य ही पूरा करना है।
भविष्यव्यक्ता यशायाह ने कहा, “एक कुंवारी गर्भवती होगी”। हर एक इब्रानी परिवार अपनी छोटी बेटी को इस बालक के जन्म के लिए तैयार करता था। वे उसके लिए जूते, बूट और छोटे कपड़ो को खरीदते थे, और आने वाले बालक के लिए तैयार हो जाते थे। पीढ़ियाँ बीत गईं, लेकिन अंत में परमेश्वर का वचन पूरा हुआ।
एक युवा लड़के के रूप में बढ़ते हुए, मैं हमेशा सोचता था, प्रभु, मैं आपके वचन में देखता हूँ कि आपने हमेशा अपने लोगों को अपने वचन को पूरा करने के लिए एकजुट किया है। आपने अपने इब्रानी बच्चों को एक व्यक्ति, मूसा के द्वारा एकजुट किया, जिसने उन्हें अग्नि के स्तंभ के अगुवाई के द्वारा प्रतिज्ञा देश तक ले गया।
जब आप देहधारी हुए और धरती पर वास किया, तो आपने अपने चेलों को एकजुट किया। आपने उन्हें अपना वचन प्रकट करने के लिए हर एक चीज़ और हर एक जन से अलग किया। पेंटीकोस्ट के दिन पर, आपने एक बार फिर अपनी कलीसिया को एक स्थान पर, एक मन और एक चित्त में इकट्ठा किया, इससे पहले कि आप आकर उन्हें अपनी पवित्र आत्मा को दे सकें।
मैंने सोचा, प्रभु, आज यह कैसे संभव हो सकता है? आपकी दुल्हन दुनिया भर में बिखरी हुई है। क्या सारी दुल्हन जेफरसनविले में आएगी? मैं ऐसा होते नहीं देख सकता, प्रभु। लेकिन प्रभु, आप अपनी योजना कभी नहीं बदलते। यह आपका नियम है, इसे रोकने का कोई तरीका नहीं है। आप इसे कैसे करेंगे?
महिमा… आज, हम अपनी आँखों से देख सकते हैं, और उससे भी महत्वपूर्ण बात, इसका भाग बन सकते हैं: परमेश्वर का अनंत वचन पूरा हो रहा है। हम शारीरिक रूप से एक स्थान में नहीं हैं, हम दुनिया भर में फैले हुए हैं, लेकिन पवित्र आत्मा ने अब परमेश्वर की आवाज़ के द्वारा अपनी दुल्हन को एकजुट किया है। टेप पर बोला गया और रिकॉर्ड किया गया उसका वचन, आज के लिए परमेश्वर का परमसत्य है, जो अपनी दुल्हन को इकट्ठा कर रहा है और एकजुट कर रहा हैं…और ऐसा कुछ भी नहीं है जो इसे रोक सके।
परमेश्वर अपनी दुल्हन को एकजुट कर रहा हैं। वह पूर्व और पश्चिम, उत्तर और दक्षिण से एक साथ आ रही है। ये एक एकीकरण का समय है, और ऐसा अभी हो रहा है। वह किसके लिए एक हो रही है? रैपचर के लिए। आमीन!
एकीकरण का समय ठीक अभी स्थान ले रहा है!!! हमें कौन एक कर रहा है? पवित्र आत्मा अपने वचन के द्वारा, अपनी आवाज़ के द्वारा एक कर रहा है। हम किसके लिए एक हो रहे हैं? रैपचर के लिए!!! और हम सब जा रहे हैं और हम किसी एक को भी पीछे नहीं छोड़ेंगे।
परमेश्वर उसे तैयार कर रहा हैं। जी हाँ, एक कर रहा हैं! वह किसके साथ एक हो रही है? वचन के साथ!
हमारे समय का वचन क्या है? यह संदेश, उसकी आवाज़, उसकी दुल्हन के लिए परमेश्वर की आवाज़। ना ही एक मनुष्य की। ना ही मनुष्यों की। ना ही कोई झुण्ड की। अग्नि के स्तंभ के द्वारा प्रमाणित, टेपों पर परमेश्वर की आवाज़।
“क्योंकि सारा आकाश और धरती टल जायेंगे, परन्तु मेरा वचन कभी न टलेगा।" वह स्वयं को यहोवा यों कहता है के साथ एकजुट कर रही है, परवाह नहीं करते हुए कि कोई भी संप्रदाय या कोई और कुछ भी कहने दो।
चाहे कोई कुछ भी कहे, हम हमारे दिन के लिए सिद्ध, प्रमाणित यहोवा यों कहता है की आवाज़ के साथ एकजुट हो रहे हैं। ना ही किसी का अनुवाद; हम ऐसा क्यों करेंगे? यह हर व्यक्ति के साथ बदलता है, लेकिन टेपों पर परमेश्वर की आवाज़ कभी नहीं बदलती और इसे स्वयं अग्नि के स्तंभ के द्वारा परमेश्वर का वचन और परमेश्वर की आवाज़ घोषित किया गया है।
समस्या यह है कि मनुष्य अपने अगुवे को नहीं जानता। जी हाँ, श्रीमान। वे किसी संप्रदाय के इर्द-गिर्द, किसी बिशप या किसी व्यक्ति के इर्द-गिर्द इकट्ठा होंगे, लेकिन वे उस अगुवे, वचन में पवित्र आत्मा के इर्द-गिर्द इकट्ठा नहीं होंगे। समझे? वे कहते हैं, “ओह, तो, मैं डरता हूं कि मैं थोड़ा कट्टरपंथी हो जाऊँगा; मैं डरता हूं कि मैं गलत राह पर चल पड़ूँगा।“ ओह, वहां आप हैं!
यही है जहाँ निन्दा करने वाले अपनी सभा के लोगों को इशारा करते हैं और कहते हैं, “देखो, वे एक मनुष्य, भाई ब्रंहम, को ऊपर उठा रहे हैं। वे दैविकता के विश्वासी हैं और वे उसके इर्द-गिर्द, उस मनुष्य के इर्द-गिर्द इकट्ठा हो रहे हैं, ना ही पवित्र आत्मा के।“
बेकार की बात है, हम उस मनुष्य के जरिये से बोली गई परमेश्वर की प्रमाणित आवाज़ के इर्द-गिर्द एकजुट हो रहे हैं। याद रखें, यही वह मनुष्य है जिसे परमेश्वर ने आज अपनी दुल्हन को बुलाने और उसका नेतृत्व करने के लिए अपनी आवाज़ बनने के लिए चुना है। यही एकमात्र आवाज़ है जिसे स्वयं परमेश्वर ने प्रमाणित किया है।
लेकिन इसके विपरीत, वे उन मनुष्यों के इर्द-गिर्द एकजुट हो रहे हैं। वे अपनी कलीसियाओं में टेप पर परमेश्वर की आवाज़ को नहीं चलायेंगे। क्या आप इसकी कल्पना कर सकते हैं??? एक सेवक जो इस संदेश को इस समय का संदेश, यहोवा यों कहता है वाला वचन होने का दावा करता है, लेकिन अपनी कलीसिया में उस आवाज़ को न चलाने का किसी प्रकार का बहाना ढूँढ़ ही लेता है, लेकिन लोगों को उपदेश देता है कि उन्हें उसे सुनना ही है और दूसरे सेवक वचन का प्रचार करते है… तब वे कहते हैं कि हम एक मनुष्य के पीछे जा रहे हैं!!!
हमने पिछले रविवार को ही सुना कि परमेश्वर ने उन मनुष्यों के साथ क्या किया!!
हम एक विवाह के लिए तैयार हो रहे हैं। हम उसके साथ एक बनते जा रहे हैं। वचन आप बन जाता हैं, और आप वचन बन जाते हैं। यीशु ने कहा, “उस दिन तुम जानोगे। जो कुछ पिता है, वह मैं हूं; और जो कुछ मैं हूं, वह तुम हो; और जो कुछ तुम हो, वह मैं हूं। उस दिन तुम जानोगे कि मैं पिता में हूं, पिता मुझ में, मैं तुम में, और तुम मुझ में।“
प्रभु, हमारे समय में अपने स्वयं के और हमारे स्वयं के प्रकाशन के लिए धन्यवाद। आपकी दुल्हन, आपके बोले गए वचन के द्वारा स्वयं को तैयार कर रही है। हम जानते हैं कि हम आपके रिकॉर्ड किये गये वचन के साथ बने रहकर आपकी सिद्ध इच्छा में हैं।
मैं दुनिया को इस रविवार के दिन के लिए परमेश्वर की एकमात्र प्रमाणित आवाज़ को सुनने के लिए आमंत्रित करता हूं। रविवार को दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समय पर, आप हमारे साथ जुड़ने के लिए आपका स्वागत हैं, जब हम सुनेंगे: 63-0818, एक होने का समय और चिन्ह । यदि आप हमारे साथ जुड़कर नहीं सुन सकते, टेप को चुने, कोई भी टेप को; वे सभी यहोवा यों कहता है वाला वचन है, और परमेश्वर के वचन को सुनें जो आपको सिद्ध बनाता है और आपको उसके जल्द आगमन के लिए तैयार करता है।
भाई जोसफ ब्रंहम
भजन संहिता 86:1-11
संत मत्ती 16:1-3
वह स्वयं को एकजुट कर रही है। वह तैयार हो रही है। क्यों? वह दुल्हन है। यह सही है। और वह स्वयं को अपने दूल्हे के साथ एकजुट कर रही है, देखिए, और दूल्हा वचन है। “आदि में वचन था, वचन परमेश्वर के साथ था, और वचन परमेश्वर था। और वचन देहधारी हुआ और हमारे बीच में डेरा किया।"