
प्रिय श्रीमती यीशु मसीह,
जीवित परमेश्वर का आत्मा, हम पर साँस फूंके। हम आपकी छलनी को लें और उसके नीचे जीये, प्रभु। हर दिन हमारे फेफड़ों और हमारे प्राणों में पवित्र आत्मा की ताज़ी हवा की साँस लें। हम केवल आपके वचन के द्वारा जी सकते हैं; हर एक उस वचन से जो इस युग के लिए आपके मुँह से निकलता है जिसमें हम जी रहे हैं।
हमने आपकी स्वर्गीय चीज़ों का स्वाद चखा है और आपके वचन को अपने ह्रदय में रखा है। हमने आपके वचन को हमारे सामने प्रकटीकरण में आते देखा है, और हमारा सम्पूर्ण प्राण उसमें लिपटा हुआ है। इस संसार, और संसार की सारी चीज़ें हमारे लिए मरी हुई हैं।
हम आपके बीज-जीवाणु वचन हैं जो आरंभ से ही आप में थे, यहाँ खड़े हुए हैं, आपके बीज जीवन को खींच रहे हैं। आपका बीज आपके पूर्वज्ञान के द्वारा हमारे ह्रदयों में है। आपने हमें पहले से ठहराया ताकि किसी और चीज़ के ज़रिए से ना खींचे, बल्कि टेपों पर आपके वचन, आपकी आवाज़ के ज़रिए से ही खींचे।
आँखों का युग आ गया है; आपकी दुल्हन के लिए आपके आगमन के अलावा कुछ भी नहीं बचा है। हमारी छलनी आपका वचन है, मलाकी 4, यहोवा यों कहता है।
हम आपके वचन को अपने ह्रदयो में बोए, और यह संकल्प लें कि हम न तो दाएं हाथ की ओर मुड़ेंगे और न ही बाएं हाथ की ओर, लेकिन अपने जीवन के सारे दिनों में इसके प्रति सच्चे रहेंगे। पिता, हम पर जीवन के पवित्र आत्मा को भेजें, और अपने वचन को हमारे लिए जिलाए, जिससे कि हम आपको प्रकट कर सकें।
हमारे ह्रदयों की इच्छा आपके लिए सच्चे बेटे और बेटियाँ बनना है। हम आपकी आवाज़ की उपस्थिति में बैठे हैं, परिपक्व हो रहे हैं, अपने आप को आपके साथ जल्द ही होने वाले विवाह भोज के लिए तैयार कर रहे हैं।
राष्ट्र टूट रहे हैं। संसार टूट कर बिखर रहा है। भूकंप कैलिफोर्निया को हिला रहा हैं जैसा कि आपने हमें बताया था कि ऐसा होगा। हम जानते हैं कि बहुत जल्द इसका पंद्रह सौ मील का हिस्सा; तीन या चार सौ मील चौड़ा, हो सकता है चालीस मील नीचे उस बड़े विभंग में डूब जाएगा। लहरें केंटकी राज्य तक उठेगी, और जब ऐसा होता है, तो यह संसार को इतना जोर से हिला देगा कि इसके ऊपर की हर चीज़ हिल उठेगी।
आपकी अंतिम चेतावनी आगे जा रही है। संसार पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चूका है, लेकिन इस समय के दौरान आपकी दुल्हन आपमें और आपके वचन में विश्राम कर रही है, स्वर्गीय स्थानों में एक साथ बैठी हुई है, जबकि आप हमसे बात करते हैं, और हमें रास्ते में अश्वासन देते हैं।
हम कितने धन्यवादित हैं, पिता, कि हम बस “बटन को दबा सकते हैं” और आपकी आवाज़ को हमसे बात करते हुए सुन सकते हैं, जो हमें प्रोत्साहित करती और हमें बताती हैं:
छोटे झुंड मत डर। मैं जो कुछ भी हूं, तुम भी वारिस हो। मेरी सारी सामर्थ तुम्हारी है। मेरी सर्वसामर्थ तुम्हारी है क्योंकि मैं तुम्हारे बीच खड़ा हूं। मैं डर और विफलता को लाने नहीं आया हूं, बल्कि प्रेम, साहस और योग्यता को लाने आया हूं। सारी सामर्थ मुझे दी गई है और ये तुम्हारी है कि इसका उपयोग करो। तुम वचन को बोलो और मैं इसे पूरा करूँगा। यह मेरी वाचा है और यह कभी विफल नहीं हो सकती।”
हे पिता, हमें डरने की कोई बात नहीं है। आप हमें अपना प्रेम, साहस और योग्यता देते हैं। आपका वचन हमारे अंदर है, कि इसका उपयोग करे जब हमें इसकी आवश्यकता हो। हम इसे बोलते हैं, और आप इसे पूरा करेंगे। यह आपकी वाचा है, और यह कभी विफल नहीं हो सकती।
मरणहार शब्द इसे व्यक्त नहीं कर सकते कि हम कैसा महसूस करते हैं, पिता, लेकिन हम जानते हैं कि आप हमारे ह्रदय और प्राण के अंदर देखते हैं; क्योंकि हम आपका एक भाग हैं।
हम कितने धन्यवादित हैं कि आपने संसार को इस अंतिम समय में आपकी आवाज़ सुनने का एक जरिया प्रदान किया है। हर हफ़्ते, आप संसार को अपने दूत संदेशवाहक को सुनने के लिए आमंत्रित करते हैं, जब आप हमें भेड़ों का भोजन खिलाते हैं, जो हमारे लिए संग्रहीत किया गया है ताकि हमें आपके वापस लौटने तक हमें पोषण करे।
हम आपसे प्रेम करते हैं पिता।
भाई जोसफ ब्रंहम
संदेश: 65-0822E एक विचारशील मनुष्य की छलनी
समय: दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समय
वचन: गिनती 19:9 / इफिसियों 5:22-26