रविवार
05 अक्तूबर 2025
63-0901M
टोकन(चिन्ह)

प्रिय टोकन दुल्हन,

जब हम एक साथ आते हैं, तो हम सिर्फ़ संदेश की बात नहीं करते, हम लहू को लगाने, टोकन को लगाने के लिए एक साथ आते हैं; और टोकन ही इस घड़ी का संदेश है ! यही आज के दिन का संदेश है! यही इस समय का संदेश है।

हमने उस टोकन को खुद पर, अपने घरों पर और अपने परिवारों पर लगाया है। हम लज्जित नहीं है। हम इसकी चिंता नहीं करते कि इसे कौन जानता है। हम चाहते हैं कि हर कोई इसे जान जाये, हर एक राहगीर देखे और जाने: हम टेप के लोग हैं। हम एक टेप का घर हैं। हम परमेश्वर की टेप दुल्हन हैं।

पवित्र आत्मा = टोकन = संदेश। ये सब एक ही हैं। आप इन्हें अलग नहीं कर सकते। पिता, पुत्र, पवित्र आत्मा = प्रभु यीशु मसीह। आप इन्हें अलग नहीं कर सकते। संदेश = संदेशवाहक। कोई फर्क नहीं पड़ता आलोचक क्या कहता है, भविष्यव्यक्ता ने कहा, आप इन्हें अलग नहीं कर सकते।

परमेश्वर आपका आनंद है। परमेश्वर आपकी शक्ति है। इस संदेश को जानना, यह जानना कि यही एकमात्र सत्य है, यह जानना कि यही टोकन है, यही हमारी सामर्थ्य है। कुछ लोग कह सकते हैं, “मैं इसे विश्वास करता हूं। मैं इसे विश्वास करता हूं। मुझे विश्वास है कि यह सत्य है। मैं इसे सत्य के रूप में स्वीकार करता हूं।“ यह सब ठीक है, लेकिन फिर भी इसे लगाना होगा।

भविष्यव्यक्ता ने कहा कि यह संदेश आज के लिए टोकन है। यह संदेश पवित्र आत्मा है। यदि आपके पास इस संदेश का कोई प्रकाशन है, तो आप स्पष्ट रूप से उस समय को देख सकते हैं जिसमें हम जी रहे हैं। इसलिए बहुत से लोग कह रहे हैं, “मैं इसे विश्वास करता हूं। परमेश्वर ने एक भविष्यव्यक्ता को भेजा। यह इस घड़ी का संदेश है,” लेकिन यह कहते हुए डींग मारते हैं कि वे अपनी कलीसियाओं में टोकन की आवाज़ को नहीं चलाते है और न ही चलायेंगे।

परमेश्वर ने अपने शक्तिशाली दूत के जरिये से बात किया और न ही बस ऐसे ही कुछ भी नहीं कहा जब तक उसका कोई अर्थ न हो। उसने हमें बताया कि उसने हमें नमूनों और प्रतिछाया के माध्यम से सिखाया। इस संदेश में, भविष्यव्यक्ता हमें विस्तार से बताता हैं कि राहाब और उसके परिवार ने बचाए जाने के लिए, दुल्हन बनने के लिए क्या किया। वह इस विषय में स्पष्ट था कि उसने क्या किया।

जब टेप चलाने वालों ने “टेप” चलाया…एक मिनट रुकना, उस संदेशवाहक ने क्या किया? एक टेप को चलाया। फिर उसने क्या किया? अपने घर को टेप की कलीसिया बना दिया। वो यह कहने में ज़रा भी लज्जित नहीं हुई, “देखो वो लाल डोरी, इसका मतलब है कि मैं एक टेप की कलीसिया हूं”।

ज़रा सोचिए, यदि उसने कहा होता, “हाँ, मैं संदेशवाहक और संदेश पर विश्वास करती हूं, लेकिन अब हम अपनी कलीसिया में टेप नहीं चलाते। मेरा एक पास्टर है जो कहता है कि नहीं, वो बस प्रचार करता है और जो टेप में कहा गया उन बातों का हवाला देता है।“ आप सोचते है कि वह बच जाती...???

उसने टोकन को लगाया, और उसका घर बच गया, या तो वह वहीं नाश हो जाती जहाँ पर वह थी।

आपने बहुत से सेवको को टेप चलाने के बारे में बहाने बनाते हुए सुना होगा, लेकिन अधिकतर यही कहते हैं: “भविष्यव्यक्ता ने कभी नहीं कहा था कि कलीसिया में टेप चलाये।“

भविष्यव्यक्ता ने कहा कि राहाब ने उसके घर को कलीसिया बना दिया, और उसकी कलीसिया ने टेप चलाए । और क्योंकि उसने अपनी कलीसिया में टेप चलाए , वह और उसकी सारी टेप कलीसिया, टोकन के नीचे थे और वे बच गए। बाकी हर एक कलीसिया नाश हो गयी।

भाइयों और बहनों, कृपया, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि एक पास्टर इस संदेश का प्रचार नहीं कर सकता, या यदि वह करता है तो यह गलत है। मेरे अपने तरीके से, मैं अभी इस पत्र के जरिये से प्रचार कर रहा हूं, लेकिन अपने ह्रदय को खोलकर सुनना कि भविष्यव्यक्ता क्या कह रहा है और आपको किस बारे में चेतावनी दे रहा है। यदि आपका पास्टर आपकी कलीसिया में टेप को नहीं चला रहा है या नहीं चलाएगा किसी बहाने को देते हुए; चाहे ये कुछ भी हो सकता है, वचन के अनुसार, चाहे वह कितना भी कहे कि “मैं इस समय के संदेश पर विश्वास करता हूं,” मैं विश्वास करता हूं कि वचन जो कहता है उसके अनुसार, वो टोकन, इस समय के संदेश को नहीं लगाया जा रहा है।

इस रविवार, मैं आपको ब्रंहम टैबरनेकल में दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समय पर, संदेश सुनने के लिए आमंत्रित करता हूं: टोकन 63-0901M। यदि आप हमारे साथ नहीं जुड़ सकते, तो कोई भी टोकन के संदेश को चलाये और उसे लगाये।

भाई जोसफ ब्रंहम

 

संदेश सुनने से पहले पढ़ने के लिए वचन:

उत्पत्ति 4:10
निर्गमन 12वाँ अध्याय
यहोशू 12वाँ अध्याय
प्रेरितों के काम 16:31 / 19:1-7
रोमियों 8:1
1 कुरिन्थियों 12:13
इफिसियों 2:12 / 4:30
इब्रानियों 6:4 / 9:11-14 / 10:26-29 / 11:37 / 12:24 / 13:8, 10-20
संत यूहन्ना 14:12