रविवार
08 दिसंबर 2024
60-1211E
लौदिकियन कलीसिया युग

प्रिय चुने हुए लोगों,

देखो, मैं द्वार पर खड़ा होकर और खटखटाता हूं: यदि कोई मेरी आवाज़ को सुनकर द्वार खोलेगा, तो मैं उसके पास भीतर आऊँगा और उसके साथ भोजन करूँगा, और वह मेरे साथ।

सेवकगण, इससे पहले बहुत देर हो जाये अपने द्वार को परमेश्वर के दूत के लिए खोलो। टेपो को चलाने के द्वारा परमेश्वर की आवाज़ को अपने पुलपीट पर वापस रखे। यह हमारे समय के लिए अचूकता के वचनों के साथ परमेश्वर की एकमात्र प्रमाणित आवाज़ है। यही एकमात्र आवाज़ है जो प्रभु यों कहता हैं के साथ है। यह एकमात्र आवाज़ है जिसके लिए सारी दुल्हन आमीन कह सकती हैं।

यह अब तक का सबसे महान युग है। यीशु हमें अपना खुद का विवरण दे रहा है जब उसके अनुग्रह के दिन समाप्त हो रहे हैं। समय समाप्ति पर पहुंचा है। उसने इस अंतिम युग में हमें उसके उन्ही विशेष गुणों को प्रकट किया है। उसने हमें अपने स्वयं के अनुग्रहपूर्ण और सर्वोच्च दैविकता की ओर एक अंतिम दृष्टि दी है। यह युग उसके स्वयं के चोटी के पत्थर का प्रकाशन है

परमेश्वर इस लौदीकिया युग में आकर और मनुष्य देह में से होकर बोला। उसकी आवाज़ को रिकॉर्ड किया गया है और उसकी वचन दुल्हन का नेतृत्व करने और उसे सिद्ध करने के लिए संग्रहीत किया गया है। वहां बस कोई और आवाज़ नहीं है जो उसकी दुल्हन को सिद्ध कर सके, सिवाय उसकी अपनी खुद की आवाज़ के।

इस अंतिम युग में, इन टेपों पर उसकी आवाज़ को एक ओर अलग रखा गया है; कलीसियाओ से बाहर निकाल दिया गया है। वे बस टेपों को नहीं चलाना चाहेंगे। इसलिए परमेश्वर कहता हैं, “मैं तुम सबके विरुद्ध जा रहा हूं। मैं तुम्हें अपने मुँह से उगल दूँगा। यह अंत है।”

“क्योंकि सात में से सात युगों में, मैंने केवल मनुष्यों को अपने वचन को मेरे वचन से अधिक महत्व देते हुए देखा है । इसलिए इस युग के अंत में मैं तुम्हें अपने मुँह से उगल दूँगा। यह सब खत्म हुआ है। मैं सही-सही बोलने जा रहा हूं । हाँ, मैं यहाँ कलीसिया के बीच में हूं। परमेश्वर का आमीन, विश्वासयोग्य और सच्चा है जो स्वयं को प्रकट करेगा और यह मेरे भविष्यवक्ता के द्वारा होगा।”

जैसा कि पहले था, वे उसी रीति से चल रहे हैं, जैसा कि उनके पूर्व-पिता अहाब के दिनों में चलते थे। वे चार सौ थे और वे सभी एक सहमति में थे; और उन सभी ने एक ही बात को कहने के द्वारा लोगों को मूर्ख बनाया। लेकिन एक भविष्यव्यक्ता, केवल एक, जो सही था और बाकी सभी ग़लत क्योंकि परमेश्वर ने प्रकाशन केवल एक को ही सौंपा था।

इसका अर्थ यह नहीं है कि सारे सेवक झूठे हैं और लोगों को मूर्ख बना रहे हैं। न ही मैं यह कह रहा हूं कि सेवकाई करने के लिए बुलाए गए मनुष्य प्रचार नहीं कर सकते या शिक्षा नहीं दे सकते। मैं कह रहा हूं कि सच्ची पाँच प्रकार की सेवकाई टेपों को, दुल्हन के लिए परमेश्वर की आवाज़ को रखेगी, सबसे महत्वपूर्ण आवाज़ के रूप में, जिसे आपको अवश्य ही सुनना चाहिए। टेप पर की आवाज़ ही एकमात्र ऐसी आवाज़ है जिसे परमेश्वर ने स्वयं प्रमाणित किया है, कि ये प्रभु यों कहता है वाला वचन है।

झूठे भविष्यवक्ताओं से सावधान रहें, क्योंकि वे भूखे भेड़िये हैं।

आप आज के लिए सही मार्ग कैसे निश्चित रूप से जानेंगे? वहां विश्वासियों के बीच बहुत विभाजन है। लोगों का एक झुण्ड कहता है कि पाँच प्रकार की सेवकाई दुल्हन को सिद्ध करेगी, जबकि दूसरा झुण्ड कहता है कि बस बटन को दबाकर चलाये। हमें विभाजित नहीं होना है; हमें एक दुल्हन के रूप में एकजुट होना है। सही उत्तर क्या है?

आइए हम सब एक साथ अपने ह्रदय को खोलें और सुनें कि परमेश्वर अपने भविष्यव्यक्ता के जरिये से दुल्हन से क्या कह रहा है। क्योंकि हम सभी सहमत हैं, भाई ब्रन्हम उसका सांतवा दूत संदेशवाहक हैं।

एक मात्र मनुष्य के व्यवहार के आधार पर कोई भी यह जान सकता है कि जहां बहुत से लोग होते हैं, वहां एक प्रमुख सिद्धांत के छोटे-छोटे बिंदुओं पर भी मतभेद होते हैं, जिसे वे सभी एक साथ मानते हैं। तो फिर किसके पास अचूकता की सामर्थ होगी जिसे इस अंतिम युग में लौटाया जाना है, क्योंकि इस अंतिम युग को लाने के लिए वापस जाना है ताकि शुद्ध वचन दुल्हन को प्रकटीकरण में लाये? इसका अर्थ यह है कि हमारे पास एक बार फिर से वचन होगा जैसा कि यह सिद्ध रूप से दिया गया था, और पौलुस के दिनों में पूरी तरह से समझा गया था। मैं आपको बताऊंगा कि यह किसके पास होगा। यह एक ऐसा भविष्यवक्ता होगा जो पूरी तरह प्रमाणित होगा, या यहाँ तक हनोक से लेकर आज तक के सारे युगों में किसी भी भविष्यवक्ता से भी अधिक प्रमाणित होगा, क्योंकि इस मनुष्य के पास अनिवार्य रूप से चोटी के पत्थर की भविष्यव्यक्ता की सेवकाई होगी, और परमेश्वर उसे आगे प्रकट करेगा। उसे अपने खुद के लिए बोलने की आवश्यकता नहीं होगी, परमेश्वर उसके लिए चिन्ह की आवाज़ के द्वारा बोलेगा। आमीन।

इसी प्रकार, उसके संदेशवाहक के द्वारा बोला गया यह संदेश सिद्ध रूप से दिया गया था, और इसे सिद्ध रूप से समझा गया।

परमेश्वर ने अपने सातवें दूत सन्देशवाहक और उसके संदेश के बारे में और क्या कहा?

वह केवल परमेश्वर से सुनेगा।

उसके पास “यहोवा यों कहता है” वाला वचन होगा और वह परमेश्वर की ओर से बोलेगा।

वह परमेश्वर का बोलने वाला मुख होगा।

वो, जैसा कि मलाकी 4:6 में घोषित किया गया है, बच्चों के ह्रदय को पूर्ण-पिताओं की ओर फेरेगा।

वह अंतिम दिन के चुने हुए लोगों को वापस लाएगा और वे एक प्रमाणित भविष्यवक्ता को सही-सही सच्चाई को देते हुए सुनेंगे जैसा पौलुस के साथ हुआ था।

वह सत्य को उसी तरह लौटाएगा जैसा उनके पास था।

और फिर उसने हमारे बारे में क्या कहा?

और उस दिन उसके साथ चुने हुए लोग ही वे होंगे जो वास्तव में प्रभु को प्रकट करेंगे और उसकी देह होंगे और उसकी आवाज़ होंगे और उसके कार्य को करेंगे। हाल्लेलुय्या! क्या आप इसे देखते हैं?

यदि आप अभी भी किसी संदेह में हैं, तो परमेश्वर से उसकी आत्मा के द्वारा मांगे कि आपको भरे और आपका मार्गदर्शन करे, क्योंकि वचन कहता है, “चुने हुए लोगों को मूर्ख नहीं बनाया जा सकता”। यदि आप दुल्हन हैं तो कोई भी व्यक्ति आपको मूर्ख नहीं बना सकता।

जब मेथोडिस्ट विफल हो गए, तो परमेश्वर ने दूसरों को खड़ा किया और ऐसा वर्षों तक चलता रहा जब तक कि इस अंतिम दिन में फिर से देश में कुछ और लोग नहीं आ गए, जो अपने संदेशवाहक के नीचे अंतिम युग की अंतिम आवाज़ होंगे

जी हाँ श्रीमान। कलीसिया अब परमेश्वर का “बोलने का मुख” नहीं है। यह उसका अपना खुद का बोलने का मुख है। इसलिए परमेश्वर उसकी ओर मुड रहा है। वह भविष्यद्वक्ता और दुल्हन के जरिये से उसे भ्रमित करेगा, क्योंकि परमेश्वर की आवाज़ उसके अंदर होगी। जी हाँ, ऐसा ही है, क्योंकि प्रकाशितवाक्य के अंतिम अध्याय पद 17 में कहता है, “आत्मा और दुल्हन कहती हैं, आ।“ एक बार फिर दुनिया परमेश्वर से सीधे सुनेगी जैसे पेंटीकोस्ट में हुआ था; लेकिन निश्चित रूप से उस वचन दुल्हन को पहले युग की तरह अस्वीकार कर दिया जाएगा।

दुल्हन के पास आवाज़ तो होती है, लेकिन वह केवल वही कहेगी जो टेपो पर है। क्योंकि वह आवाज़ सीधे परमेश्वर से आती है, इसलिए उसे किसी अनुवाद की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इसे सिद्ध रूप से दिया गया है और सिद्ध रूप से समझा गया था।

इस रविवार दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार हमारे साथ आकर जुड़ें, जब हम उस आवाज़ को सुनते हैं जो हमें प्रकट करती है: लौदिकियन कलीसिया युग 60-1211E

भाई जोसफ ब्रंहम