
प्रिय विश्वास की चाबी के धारकों,
“मैं भेड़शाला का द्वार हूं। मैं मार्ग हूं, एकमात्र मार्ग, मैं सत्य और जीवन हूं, और कोई भी मनुष्य मेरे बिना पिता के पास नहीं आ सकता। मैं सारी चीज़ों का द्वार हूं, और विश्वास वो चाबी है जो उस द्वार को खोलती है जिससे आप प्रवेश कर सकते हैं।”
केवल एक ही हाथ है जो इस चाबी को पकड़ सकता है, और वो विश्वास का हाथ है। विश्वास ही एकमात्र चाबी है जो परमेश्वर की सारी प्रतिज्ञाओं को खोलती है। विश्वास उसका पूरा हुआ काम है जो परमेश्वर के राज्य के अंदर मौजूद हर एक खजाने के हर एक द्वार को खोलता है। विश्वास परमेश्वर के महान खांचे की चाबी है जो उसकी दुल्हन के लिए हर द्वार को खोल रही है और हम उस चाबी को हमारे विश्वास के हाथ में पकड़े हुए हैं।
वह विश्वास की चाबी हमारे ह्रदय में है, और हम कहते हैं, “यह परमेश्वर का वचन है; यह हमारे लिए परमेश्वर की प्रतिज्ञाये हैं, और हम चाबी को थामे हुए हैं”। और फिर, विश्वास के हर एक अंश के साथ, जो हमारे पास है, बिना किसी संदेह के, हम हर एक उस द्वार को खोलते हैं जो हमारे और आशीषों के बीच खड़ा है जो आशीषे परमेश्वर ने हमारे लिए रखी है। यह अग्नि की हिंसा को बुझाता है। यह बीमारों के लिए चंगाई को खोलता है। यह हमारे उद्धार को खोलता है। हम द्वार पर आ गए हैं और हम जो कुछ भी शब्दों या कामों में करते हैं, हम यह सब उसके नाम में करते हैं, यह जानते हुए कि हमारे पास विश्वास की चाबी है; और यह वचनो की बनी हुई चाबी है।
हम परवाह नहीं करते कि कोई भी क्या सोचता है, एक बात तो पक्की है: परमेश्वर ने हमें बुलाया है, हमें पहले से ठहराया है, हमें उसके वचन को प्रकट किया, हमें बताया कि हम कौन हैं, और हम उसके वचन का पालन करने के लिए दृढ़ हैं, क्योंकि उसने हमें अपनी दुल्हन होने के लिए बुलाया है।
पिता ने उसके सात तारों को, उसके सात संदेशवाहको को, सात युगों के लिए अपने हाथ में थामे रखा। उसने उन्हें अपने हाथ में थामे रखा है, इस प्रकार वे उसकी सामर्थ के साथ जुड़े हुए हैं। यही है जो उस हाथ को दर्शाता है। यही है जो परमेश्वर की सामर्थ को दर्शाता है! और परमेश्वर का अधिकार।
हम हमारे विश्वास के हाथ में उसके वचन को थामे हुए हैं, जो दर्शाता है कि परमेश्वर की सामर्थ और अधिकार हमारे हाथों में है और उसने हमें हर उस द्वार को खोलने की चाबी दी गयी है जिसकी हमें आवश्यकता है। यह सर्वोत्कृष्ट या मास्टर चाबी है जो हर एक द्वार को खोलेगी।
अब हम जान गये है कि परमेश्वर ने हमें प्रत्येक हाथ में 5 उंगलियाँ क्यों दी हैं; 4 नहीं, 6 नहीं, लेकिन 5, इसलिए जब भी हम हमारे हाथों को देखेंगे तो हमें याद आएगा कि हमारे पास हर एक द्वार को खोलने का विश्वास है।
यह मनुष्य जाति के लिए एक चिरस्थायी चिन्ह है, इसलिए हम कभी नहीं भूलेंगे; हमेशा याद रखें और हिम्मत बांधे, कि हम अपने हाथों में उस विश्वास को थामे हुए हैं। और वह हमारे राई के दाने के बराबर विश्वास को बढ़ाएगा और हमें उसके कभी न चुकने वाले, चिरस्थायी वचन में उसके महान विश्वास को देगा जो कभी विफल नहीं हो सकता!!!
हम स्वर्ग की ओर अपने हाथों को उठा सकते हैं, प्रत्येक हाथ को अपनी 5 उंगलियों को फैलाकर और उससे कह सकते हैं, “पिता, हम आपके द्वारा कहे गए हर एक वचन पर विश्वास करते हैं और उसमें भरोसा रखते हैं। यह आपकी प्रतिज्ञा है, आपका वचन है, और आप हमें वह भरोसा देंगे जिसकी हमें आवश्यकता है, यदि हम केवल विश्वास करे…और हम विश्वास करते हैं।”
जैसा कि हम रविवार शाम होने तक अपनी प्रभु भोज की सभा नहीं लेते हैं, सो मैं आपको अपनी कलीसिया, परिवार या व्यक्तिगत रूप से, रविवार सुबह को, आपके लिए सुविधाजनक समय पर सुनने के लिए एक संदेश चुनने के लिए प्रोत्साहित करना चाहूंगा। वचन सुनने से बेहतर हमारे विश्वास का बढ़ाने का कोई और तरीका नहीं है; क्योंकि विश्वास सुनने से आता है, वचन को सुनने से, और वचन भविष्यव्यक्ता के पास आया।
तब आओ हम सब शाम 5:00 बजे (आपके स्थानीय समय क्षेत्र पर) संदेश सुनने के लिए एक साथ जुड़ें, 62-1007 द्वार के लिए चाबी । जैसा कि घोषणा की गई थी, मैं इसे एक विशेष प्रभु भोज की सभा बनाना चाहता हूं, जो शाम 5:00 बजे (जेफरसनविले समयनुसार) वॉयस रेडियो पर चलाया जायेगा। आप यहाँ क्लिक करके सभा को इंग्लिश या अन्य भाषाओं में डाउनलोड करके और चला सकते हैं: यहाँ लिंक है।
पहले की तरह दूसरी घर के प्रभु भोज की सभाओ पर, टेप के अंत में भाई ब्रंहम रोटी और दाखरस पर प्रार्थना करेंगे। कई मिनटो तक पियानो का संगीत बजता रहेगा जिससे कि सभा के प्रभु भोज के भाग को पूरा कर सके। उसके बाद, भाई ब्रंहम पैर धोने से संबंधित वचन को पढ़ेंगे, और सभा के पैर धोने वाले भाग को पूरा करने के लिए कई मिनटो तक सुसमाचार संबंधित स्तुती के गीत गाये जायेंगे।
हमारे लिए यह क्या ही सौभाग्य की बात है कि हम अपने प्रभु यीशु को हमारे घरों में, कलीसियाओं में या जहाँ भी आप हैं, हम में से प्रत्येक के साथ भोज करने के लिए आमंत्रित करते हैं। जब आप उससे बात करते है तो मेरे लिए प्रार्थना करना, जैसे कि मैं निश्चित रूप से आपके लिए प्रार्थना करूँगा।
परमेश्वर आपको आशीष दें,
भाई जोसफ ब्रंहम