रविवार
02 नवंबर 2025
64-0614M
परमेश्‍वर का अनावृत होना
सभा शुरू होती है:
0
दिन
19
घंटे
40
मिनट
35
सेकंड

Sun Apr 26, 2020 10:00 AM EDT

प्रिय प्रकट हुये वचन,

क्या हम इसके विषय में सोच सकते हैं! वही अग्नि का स्तंभ जो उन बाईबल के लिखने वालों के ऊपर आया था, ये वही अग्नि का स्तंभ है जिसे हम हर दिन सुनते हैं, जो बाईबल के सभी रहस्यों का अनुवाद हमारे लिए कर रहा है: परमेश्वर का वचन प्रकट हुआ!

परमेश्वर ने अपने पहले समय के भविष्यवक्ताओं में खुद को पर्दा किया ताकि उन लोगों के लिए अपने वचनों को बोल सके। यही है जो उस समय उसने किया था। लेकिन हमारे समय में, हमारा भविष्यव्यक्ता, विलियम मेरियन ब्रंहम, लोगों के लिए जीवित वचन था, जो अग्नि के स्तंभ के द्वारा पर्दा हुआ था।

अभिषेक एक व्यक्ति होता है। मसीह शब्द का अर्थ होता है “वो एक जो अभिषिक्त है”, देखिए, “वो एक जो अभिषिक्त है”। तब, मूसा अपने दिनों में मसीह था, वो एक जो अभिषिक्त था। यिर्मयाह अपने दिनों में मसीह था, उस दिन के लिए वचन के एक भाग के साथ।

परमेश्वर अपने वचन का अनुवाद स्वयं करता है। भाई ब्रंहम ने उन्हें बोला; परमेश्वर ने उसका अनुवाद किया। उसके पास वचन था। ना ही कोई झुण्ड, विलियम मेरियन ब्रंहम! परमेश्वर के पास एक ही मनुष्य था। वो दो या तीन भिन्न-भिन्न विचारों वाले मनों को नहीं ले सकता। वो एक मनुष्य को लेता है, और वो मनुष्य की देह के पीछे छिपा हुआ परमेश्वर का जीवित वचन बन जाता है।

हम अब और उस पर्दे के पीछे नहीं हैं, छोटे बच्चों। परमेश्वर आपके सामने पूरी तरह से दृश्य पर आ गया है। परमेश्वर के वचन से पुराना संप्रदायगत और पारंपरिक पर्दा फटकर दो टुकड़े हो गया है, जिससे कि वह प्रकट हो सके! इस अंतिम दिन में, वह पारंपरिक पर्दा फटकर दो टुकड़े गया है, और यहाँ अग्नि का स्तंभ खड़ा है। यहाँ पर वो है, इस दिन के लिए वचन को प्रकट कर रहा है। पर्दा फट गया है।

जैसे-जैसे वे टेप आते हैं, उन्हें देखें, हर एक को देखें, कि यह किस तरह से और भी स्पष्ट होता जाता है; यदि आपके पास सुनने के लिए कान है, देखिये, देखने के लिए आँखें हैं।

यही वो बात है जो आज भी लोगों को अंधा बनाती है। वे कहना चाहते हैं कि वे विश्वास करते है कि परमेश्वर का भविष्यवक्ता वचन को लेकर आया था, लेकिन अब हमारी अगुवाई करने के लिए अभिषेक दूसरों पर है, ना ही भविष्यव्यक्ता।

भविष्यवक्ता ने हमें बताया कि परमेश्वर अपने वचन को नहीं तोड़ सकता। अंतिम दिनों में, फिर से ये वही बात होनी है। परमेश्वर अपने मार्ग को या अपने वचन को नहीं बदल सकता। उसने कहा कि वो नहीं बदलता। उसने हमेशा ही अपने भविष्यद्वक्ताओं को न केवल अपने वचन को लाने के लिए भेजा, बल्कि अपनी दुल्हन की अगुवाई करने के लिए भी भेजा है।

जैसा कि ये हर एक युग में होता था, दैविकता मनुष्य देह में पर्दा हुई थी। ध्यान दीजिए, उसने ऐसा किया। भविष्यव्यक्ता दैविकता थे, पर्दा हुए। वे परमेश्वर का वचन थे (क्या यह सही है?) जो मनुष्य की देह में पर्दा किये हुए था। इसलिए, उन्होंने न तो हमारे मूसा पर ध्यान दिया, न ही, देखो, यीशु पर।

अब ये हमारे लिए केवल एक लिखित वचन नहीं है, यह एक वास्तविकता है। हम उसमें हैं। अब हम आनंद ले रहे हैं। अब हम उसकी ओर देखते हैं। अब हम उसे देखते है, उस वचन को, जो स्वयं को प्रकट कर रहा है।

तब, हम उसका भाग बन जाते हैं। हम वो पर्दा हैं जो उसे ढांकता है। हम उसका भाग हैं; जब तक मसीह आप में है, जैसे मसीह परमेश्वर का था।

हम हमारे मनुष्य के खाल के पर्दे के पीछे मसीह का मंदिर बना रहे हैं। हम लिखित पत्री हैं, लिखित वचन है। हम वो वचन हैं जिसे लिखा गया, वो प्रकट हुआ है।

और जब आप वचन को प्रकट होते हुए देखते हैं, तब आप पिता परमेश्वर को देखते हैं, क्योंकि वचन ही पिता है। वचन ही परमेश्वर है। और वो वचन, जो प्रकट हुआ, ये स्वयं परमेश्वर है जो अपना वचन लेकर उसे विश्वासियों के बीच प्रकट करता है। विश्वासियों के अलावा, केवल विश्वासियों के अलावा, कोई भी इसे जीवित नहीं बना सकता।

परमेश्वर, मनुष्य की देह में पर्दा हुआ, दिन-प्रतिदिन अपने वचन को हमारे लिए बोलता है और प्रकट करता है। मनुष्य की देह में परमेश्वर हम में से प्रत्येक में वास करता हैं।

भाई जोसफ ब्रंहम

 

संदेश: 64-0614M – “परमेश्वर का अनावृत होना"
समय: दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार

*डेलाइट सेविंग टाइम याने समय के बदलाव को याद रखें