रविवार
12 जनवरी 2025
61-0108
प्रकाशितवाक्य, अध्याय चार भाग 3

प्रिय अनन्त लोगों,

अब समय आ गया है कि हम अपने युद्ध के कवच को उतार दें और अपनी आत्मिक सोच को धारण करें, क्योंकि परमेश्वर अपनी दुल्हन को उसके वचन का और अधिक प्रकाशन को देने के लिए तैयार हो रहा है।

वह हमारे सामने बीते सारे रहस्यों को बेपर्दा करेगा। वह हमें बताएगा कि भविष्य में क्या बात जगह लेने जा रही है। बाईबल में अन्य सभी ने जो देखा या सुना है, वह अपने वचन के हर छोटे-छोटे विवरण प्रकट करेगा और उसका हमारे लिए क्या अर्थ है।

हम बाईबल के चिन्हों के अर्थ को सुनेंगे और समझेंगे: जीवित सृष्टियाँ, कांच का सागर, सिंह, बछड़ा, मनुष्य, उकाब, दया का आसन, वे रक्षक, वे प्राचीन, आवाज़ें, वे पशु, जीवित अस्तित्व।

हम पुराने नियम के रक्षकों के विषय में सब कुछ सुनेंगे और समझेंगे। यहूदा: पूर्व का रक्षक; एप्रैम: पश्चिम का रक्षक; रूबेन: दक्षिण का रक्षक; और दान: उत्तर का रक्षक।

उन गोत्रो को पार किए बिना दया के आसन के आसपास कोई भी नहीं आ सकता था। सिंह, मनुष्य की बुद्धिमता; बैल: काम करने वाला घोड़ा; उकाब: उसकी फुर्ती।

कैसे स्वर्ग, धरती, उसके बीच में, और चारों ओर, वे रक्षक थे। और उसके ऊपर अग्नि का स्तंभ था। उन जातियों को पार किए बिना कुछ भी उस दया आसन को नहीं छू सकता था।

अब नए नियम के रक्षक हैं: मत्ती, मरकुस, लुका और यूहन्ना, सीधे आगे बढ़ते हुए। पूर्वी द्वार पर सिंह रक्षा करता है, उत्तरी द्वार पर उड़ता हुआ उकाब, यूहन्ना, उस सुसमाचारक के द्वारा रक्षा होती है। उसके बाद इस तरफ चिकित्सक, लुका, मनुष्य।

चार सुसमाचार पेंटीकोस्टल आशीष की रक्षा उस हर एक वचन के साथ करते हैं ताकि उसका समर्थन करे बिलकुल ठीक-ठीक जो उन्होंने कहा है। और अब प्रेरितों के कार्य आज चार सुसमाचारों के साथ पुष्टि करते हैं कि यीशु मसीह कल, आज और युगानुयुग एक सा है।

जब परमेश्वर का सच्चा अभिषिक्त बोलता है, तो यह परमेश्वर की आवाज़ है! हम बस चिल्लाना चाहते हैं, “पवित्र, पवित्र, पवित्र, प्रभु को!”

इससे दूर जाने का कोई रास्ता नहीं है। वास्तव में, हम इससे दूर नहीं जा सकते, क्योंकि यह हमसे दूर नहीं जा सकता। हम अपने छुटकारे के दिन तक मोहरबंद हैं। कोई भी हमें ना ही वर्तमान, ना ही भविष्य, वर्तमान, संकट, भूख, प्यास, मृत्यु या कोई भी हमें मसीह यीशु में परमेश्वर के प्रेम से अलग नहीं कर सकता।

दुनिया की नींव डालने से पहले हमारे नाम मेमने की जीवन की किताब में लिखे गये थे ताकि इस प्रकाश को देखे, ताकि इस आवाज़ को ग्रहण करे, ताकि इस संदेश पर विश्वास करे, हमारे दिन के लिए पवित्र आत्मा को प्राप्त करे और उसमें चले। जब मेमने को घात किया गया, तो हमारे नाम उसी समय किताब में लिखे गए थे जब मेमने का नाम वहाँ रखा गया था। महिमा!!

इसी प्रकार, कोई भी हमें इस संदेश से अलग नहीं कर सकता। कोई भी हमें उस आवाज़ से अलग नहीं कर सकता। कुछ भी इस वचन के प्रकाशन को हमसे दूर नहीं कर सकता। यह हमारा है। परमेश्वर ने हमें बुलाया है और हमें चुना है और हमें पहले से ठहराया है। सब एक चीज हमारी है, यह हमारा है।

यह सब पाने का केवल एक ही तरीका है। आपको अवश्य ही वचन के जल से धुलना होगा। इससे पहले की आप वहाँ प्रवेश करे आपको वचन सुनना होगा। और परमेश्वर तक पहुँचने का केवल एक ही तरीका है, वह है विश्वास। और विश्वास सुनने से आता है, परमेश्वर के वचन को सुनने से, जो परम पवित्र स्थान से इस युग के संदेशवाहक के अंदर प्रतिबिम्बित हो रहा है।

तो, यहाँ, कलीसिया युग का, वो दूत उस जल में प्रतिबिम्बित हो रहा है कि यह व्यक्ति जो यहाँ है, , जो उसकी दया, उसके वचन, उसके न्याय, उसके नाम को प्रतिबिम्बित कर रहा है। यहाँ सब कुछ प्रतिबिम्बित होता है जहाँ आप उस पर विश्वास करने के द्वारा अलग हो जाते हैं। क्या आप इसे समझ रहे हैं?

टेपो को सुनना बंद न करें, बस उसके साथ बने रहें। वचन के द्वारा उसे ढूंढे और देखें कि क्या यह सही है। यह आज के लिए परमेश्वर के द्वारा प्रदान किया गया मार्ग है।

इस सर्दी में हमारे साथ जुड़ें जब हम दुनिया भर से एक साथ मिलकर परमेश्वर की आवाज़ को सुनते हैं जो उसकी दुल्हन के लिए अपने वचन को प्रकट करता है जैसा पहले कभी नहीं किया गया। बटन को दबाकर चलाने और उसकी आवाज़ को सुनने से बड़ा कोई अभिषेक नहीं है।

अपने ह्रदय की गहराई से, मैं कह सकता हूँ: मैं बहुत ही खुश हूँ कि मैं कह सकता हूँ कि मैं आप में से प्रत्येक के साथ उनमें से एक हूँ।

भाई जोसफ ब्रंहम

 

संदेश: 61-0108 – “प्रकाशितवाक्य, अध्याय चार भाग 3”

समय: दोपहर 12:00 बजे जेफरसनविल समयनुसार