
प्रिय विश्राम करने वालो,
यह वास्तव में हमारे जीवन का सबसे अच्छा सर्दी का ऋतु है। प्रभु का आगमन निकट है। हम पवित्र आत्मा के द्वारा मोहरबंद किए गए हैं; परमेश्वर की स्वीकृति की मोहर कि जिसके लिए मसीह मरा वो हर एक चीज़ हमारी है।
अब हमारे पास हमारी जायदाद का बयाना है, उस पवित्र आत्मा का। यह आश्वासन है, अग्रिम भुगतान है, कि हमें मसीह में स्वीकार कर लिया गया है। हम परमेश्वर की प्रतिज्ञाओ में विश्राम कर रहे हैं, उसकी धूप की गर्मी में लेटे हुए हैं; उसके प्रमाणित वचन, उसकी आवाज़ को सुन रहे हैं।
यह हमारे उद्धार का बयाना है। हम इस बात के लिए चिंतित नहीं होते है कि हम वहाँ जा रहे हैं या नहीं, हम जा रहे हैं! हम यह कैसे जानते है? परमेश्वर ने ऐसा कहा! परमेश्वर ने इसकी प्रतिज्ञा की और हमें बयाना मिल गया है। हमने इसे पा लिया है और मसीह ने हमें स्वीकार कर लिया है।
इससे दूर जाने का कोई जरिया नहीं है…वास्तव में, हम वहाँ पर हैं! हमें एक ही चीज को करना है कि बस रुके रहे; वह ठीक अभी निकट कुटुम्बी के छुड़ाने के काम को कर रहा है। अभी हमारे पास इसका प्रमाण है। हम बस उस समय की प्रतीक्षा कर रहे हैं जब वह हमारे लिए वापस आएगा। फिर, क्षण भर में, पलक झपकते ही हम सब विवाह भोज के लिए चले जायेंगे।
बस इतना सोचिए जो सब आगे हमारे लिए रखा हुआ है। हमारा मन इन सब चीजों को नहीं ले सकता है। दिन प्रति दिन वह अपने वचन को और अधिक प्रकट कर रहा है, यह आश्वासन देते हुए कि ये महान प्रतिज्ञायें हमारी हैं।
संसार टूटकर बिखर रहा है; हर जगह आग, भूकंप और उथल-पुथल है, लेकिन उनका विश्वास है कि उनके पास एक नया बचानेवाला है जो संसार को बचाएगा, और उनके स्वर्ण या सुनहरे युग को लेकर आएगा। हमने पहले ही अपने बचानेवाला को पा लिया है और अपने स्वर्ण या सुनहरे युग में रह रहे हैं।
अब वो हमें यहाँ तक और भी अधिक प्रकाशन के लिए तैयार कर रहा है क्योंकि हम प्रकाशितवाक्य के 5वें अध्याय में प्रवेश कर रहे हैं। वो यहाँ सात मोहरों के खुलने के लिए एक दृश्य तैयार कर रहा है। ठीक वैसे ही जैसे उसने प्रकाशितवाक्य के 1ले अध्याय में किया था, सात कलीसिया युगों के लिए द्वार को खोल रहा था।
दुल्हन के लिए बाकी सर्दी की ऋतु कैसी रहने वाली है? आइए हम एक छोटा सा पूर्वावलोकन देखें:
अब, मेरे पास समय नहीं है। मैंने इसे लिख कर रखा है, इस पर यहाँ कुछ संदर्भ हैं, लेकिन इससे पहले कि हम इसके अंदर जाए, हमारी अगली सभा होगी…हो सकता है जब मैं अपनी छुट्टियाँ बिताकर वापस आऊँ या किसी और समय, मैं दानिय्येल के इन सत्तर सप्ताहों को लेना चाहता हूँ और इसे ठीक यहाँ पर जोड़ना चाहता हूं, और यह दिखाना चाहता हूँ जहाँ पर ये पेंटीकोस्टल जुबली की ओर ले जाता है, और इसे सीधे वापस लेकर आता है उन सात वि-…उन सात मोहरो की ओर ताकि ठीक हमारे जाने से पहले इसे यहाँ खोल दे, और यह दिखाये कि यह अंत में है, ये…
प्रभु ने अपनी दुल्हन के लिए क्या ही अद्भुत समय रखा है। हमारे लिए अपने वचन में खुद को बेपर्दा करते हुए जैसा पहले कभी नहीं किया। हमें प्रोत्साहित करते हुए कि हम उसके चुने हुए लोग हैं जिसके लिए वह आ रहा है। हमें बताते हुए कि हम उसकी आवाज़ और उसके वचन के साथ बने रहने के द्वारा उसकी सिद्ध इच्छा में हैं।
हम क्या कर रहे हैं? एक काम भी नहीं, केवल विश्राम कर रहे हैं! प्रतीक्षा कर रहे हैं! अब और परिश्रम नहीं, अब कोई हताश नहीं, हम इस पर विश्राम कर रहे हैं!
इस रविवार को दोपहर 12:00 बजे जेफरसनविले समयनुसार आकर हमारे साथ विश्राम करें, जब हम परमेश्वर की प्रमाणित आवाज़ को सुनेंगे जो हमें संदेश देगी:
61-0618–“प्रकाशितवाक्य, अध्याय पाँच भाग 2”।
भाई जोसफ ब्रंहम