रविवार
25 अगस्त 2024
65-0801E
घटनायें भविष्यवाणी के द्वारा सपष्ट हुई

प्रिय उकाबों,

जहां लोथ है, वहां उकाब इकट्ठा हो रहे हैं। ये संध्या का समय है, और हमारी आंखों के सामने भविष्यवाणी पूरी हो रही है। हमारे ह्रदय हमारे भीतर ही भीतर जल रहे हैं जब हम उसे अपनी कलीसियाओ, अपने घरों और जंगलो में अपनी मिट्टी की झोपड़ियों में आमंत्रित करते है। वह हमसे बात करने जा रहा है और अपने वचन को प्रकट करेगा। हम परमेश्वर को और अधिक पाने के लिए भूखे और प्यासे हैं।

उसने उस मार्ग को चुना जिससे उसका वचन हम तक पहुंचे; उसके भविष्यव्यक्ता के द्वारा, जिसे उसने पहले से ठहराया और पूर्वनिर्धारित किया था। उसने विलियम मेरियन ब्रंहम को इस घडी का व्यक्ति होने के लिए चुना ताकि उसके इस घडी के चुने हुए लोगों को पकड़ सके, जो हम है, उसकी दुल्हन।

कोई दूसरा मनुष्य नहीं है जो उसकी जगह ले सके। हम पसंद करते है कि वह खुद को किस तरह से व्यक्त करता है; ऐसा नहीं है, ढोना, ले जाना, जाकर लाना, यह परमेश्वर हमारे कानों में बोल रहा है। परमेश्वर, मनुष्य के होठों के जरिये से बोल रहा है, बिल्कुल ठीक वही कर रहा है जो उसने कहा था कि वह करेगा। इससे बात ख़त्म हो जाती है!

परमेश्वर ने दर्शन में उसके हाथों और आँखों को हिलाया। वह कुछ नहीं कह सकता था सिवाये उसके जो वह देख रहा था। परमेश्वर को उसकी जुबान पर, उंगली पर पूरा नियंत्रण था, यहाँ तक कि उसके शरीर का हर अंग परमेश्वर के पूर्ण अधिकार में था। वह परमेश्वर का मुख था।

परमेश्वर पहले से जानता था कि इस युग में कलीसिया उलझन में पड़ जाएगी। इसलिए, उसने अपने भविष्यवक्ता को हमारे युग के लिए तैयार रखा, ताकि वो अपनी चुनी हुई दुल्हन को अपने प्रमाणित वचन के द्वारा बाहर बुलाए और उसकी अगुवाही करे।

उसकी महान योजना में, वो यह भी जानता था कि वह अपने भविष्यवक्ता को अपने आगमन से पहले घर ले जाएगा, इसलिए उसने उसकी आवाज़ को रिकॉर्ड करके इसे संग्रहीत कर लिया, जिससे कि उसकी चुनी हुई दुल्हन के पास हमेशा ही उनकी उँगलियों के छोर पर यहोवा यों कहता है वाला वचन रहे। तब उनके पास कभी भी कोई प्रश्न नहीं होगा। किसी अनुवाद की आवश्यकता नहीं, बस शुद्ध कुंवारी वचन जो वे हर समय सुन सकते है।

वह जानता था कि अंतिम दिनों में बहुत सारी आवाज़ें होगी और बहुत सारी गड़बड़ियां होंगी।

पिछले तीन सप्ताहों में उसने हमसे बात की है और उस घड़ी को सामने रखा है जिसमें हम रह रहे हैं। उसने हमें झूठे भविष्यवक्ताओं के बारे में बताया जो उठ खड़े होंगे और चुने हुए लोगों को भरमायेंगे, यदि संभव हो तो।

किस तरह से इस युग के ईश्वर ने लोगों के ह्रदय को अंधा कर दिया है। किस तरह से परमेश्वर ने स्वयं अपनी भविष्यवाणियों के जरिये से कहा है कि ये बातें इस लौदीकिया युग में घटित होंगी। उसने हमें बताया कि वहां कुछ भी अधूरा नहीं छोड़ा गया है।

उसने अपनी खुद की हमारे सामने उन बातों के द्वारा पहचान दी है जो इस दिन में उसके करने की भविष्यवाणी की गयी थी। उसके उन्ही कार्यों ने हमें साबित कर दिया है कि वह कल, आज और युगानुयूग एक सा है। यह परमेश्वर की आवाज़ है, जो उसकी दुल्हन से बात कर रही है और उसमें रह रही है।

क्या आप विश्वास करते हैं कि यह संदेश इब्रानियों 13:8 है? क्या यह जीवित वचन है? क्या यह मनुष्य का पुत्र है जो स्वयं को देह में प्रकट कर रहा है? तब यदि आप विश्वास करते हैं और आज्ञा में रहते हैं तो इस रविवार को भविष्यवाणी पूरी होगी।

दुनिया भर में कुछ तो बात जगह लेने जा रही है जो दुनिया के इतिहास में पहले कभी संभव नहीं हुआ। परमेश्वर मनुष्य के होठों के जरिये से बोलेगा, एक ही समय में पूरी दुनिया में अपनी दुल्हन से बात करेगा। वह हमसे चाहेगा कि हम एक दूसरे पर हाथ रखें और एक दूसरे के लिए प्रार्थना करें जैसे वह हम सभी के लिए प्रार्थना करता है।

आप टेलीफोन के प्रसारण के द्वारा जुड़े हैं, यदि आपने पूरे ह्रदय से विश्वास किया है, जैसे कि सेवक आप पर हाथ रख रहे हैं, और आपके प्रियजन आप पर हाथ रख रहे हैं, यदि आप पूरे ह्रदय से विश्वास करते हैं कि यह समाप्त हुआ है, तो यह समाप्त हुआ है।

हमें जिस किसी चीज की आवश्यकता है, परमेश्वर हमें वह देगा यदि हम केवल विश्वास करें… और हम विश्वास करते हैं। हम उसकी विश्वासयोग्य दुल्हन हैं । यह बात जगह लेगी। जहाँ भी हम इकट्ठे होंगे अग्नि का स्तंभ वहां पर होगा और जिस किसी चीज की आवश्यकता है हममें से प्रत्येक को देगा, यह यहोवा यों कहता है वाला वचन है।

होने पाए वही पवित्र प्रकाश जिसे हम यहाँ कलीसिया में देखते हैं, होने पाए वो सब पर और प्रत्येक पर पड़े, और होने पाए वे इस समय चंगे हो जाये। हम मसीह की उपस्थिति में शत्रु को, शैतान को फटकार लगाते हैं; हम शत्रु से कहते हैं, कि वह हारा हुआ है—प्रभु यीशु की दुसरो की पीड़ाओ को सहने के द्वारा, मृत्यु और तीसरे दिन विजयी पुनरुत्थान के द्वारा; और उसका प्रमाणित प्रमाण कि वह आज रात यहाँ है, जीवित, उन्नीस सौ वर्षों के बाद हमारे बीच में है। जीवित परमेश्वर की आत्मा हर एक ह्रदय को विश्वास और सामर्थ से भर दे, और यीशु मसीह के पुनरुत्थान से चंगाई के सद्गुण दे, उसकी उपस्थिति में जिसकी पहचान अब कलीसिया में मंडराते इस महान प्रकाश के द्वारा हुई है। यीशु मसीह के नाम में, परमेश्वर की महिमा के लिए इसे प्रदान करें।

आप उसकी दुल्हन हैं। कोई भी आपसे इसे नहीं छीन सकता, कोई भी नहीं। शैतान हारा हुआ है। आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि आपके पास बस उसका एक चम्मच भर है, बस इतना ही आपको आवश्यकता है, यह वास्तविक है । यह वही है। आप उसके हैं। उसका वचन विफल नहीं हो सकता।

इसे विश्वास करें, इसे स्वीकार करें, इसे थाम कर रखें, यह विफल नहीं हो सकता। आपके पास सामर्थ नहीं है लेकिन आपके पास उसका अधिकार दिया गया है। कहे, “मैं इसे लेता हूँ प्रभु, यह मेरा है, आपने इसे मुझे दिया और मैं इसे शैतान को छीनने नहीं दूंगा।“

हमारे पास क्या ही समय होगा। कोई और स्थान नहीं है जहाँ मैं रहना चाहूँगा। पवित्र आत्मा हमारे चारों ओर होगा। हमें और अधिक प्रकाशन को दिया गया है। टूटे हुए हृदयों को जोड़ा गया है। हर एक जन चंगा हुआ है। हम भला यह कैसे न कहें, “क्या हमारे हृदय हमारे भीतर नहीं जले, और क्या यह अब भी नहीं जल रहे है, यह जानकर कि हम अब पुनरुत्थित यीशु मसीह की उपस्थिति में हैं, जिसकी महिमा और स्तुति सदा-सर्वदा होती रहे।”

भाई जोसफ ब्रंहम।

 

हम दुनिया को हमारे साथ जुड़ने के लिए आमंत्रित करते हैं:

समय: दोपहर 12:00 बजे जेफरसनविले समयनुसार
संदेश:65-0801E घटनायें भविष्यवाणी के द्वारा सपष्ट हुई

 

संदेश सुनने से पहले पढ़ने के लिए वचन:

उत्पत्ति: 22:17-18
भजन सहिंता: 16:10 / अध्याय 22 / 35:11 / 41:9
जकर्याह 11:12 / 13:7
यशायाह: 9:6 / 40: 3-5 / 50:6 / 53:7-12
मलाकी: 3:1 / 4th अध्याय
संत यूहन्ना 15:26
संत लूका: 17:30 / 24:12-35
रोमियों: 8:5-13
इब्रानियों: 1:1 / 13:8
प्रकाशितवाक्य: 1:1-3 / अध्याय 10