रविवार
26 अक्तूबर 2025
63-1229E
Look Away To Jesus
सभा शुरू होती है:
0
दिन
19
घंटे
40
मिनट
35
सेकंड

Sun Apr 26, 2020 10:00 AM EDT

प्रिय टेप के सुननेवालो,

अब समय आ गया है कि हर एक जन अपने आप से अवश्य ही पूछे: “जब मैं टेप सुनता हूँ, तो मुझे कौन सी आवाज़ सुनाई देती है? क्या यह सिर्फ़ विलियम मैरियन ब्रंहम की आवाज़ है, या मैं आज के समय के लिए परमेश्वर की आवाज़ को सुन रहा हूँ? क्या यह किसी मनुष्य के शब्द है, या मैं “यहोवा यों कहता हैं” सुन रहा हूं? क्या मैं जो सुन रहा हूँ उसकी अनुवाद करने के लिए किसी की ज़रूरत है, या परमेश्वर के वचन को किसी अनुवाद की ज़रूरत नहीं है?”

हमारा उत्तर है: हम बोले गए देहधारी वचन को सुन रहे हैं। हम अल्फा और ओमेगा को सुन रहे हैं। हम उसे सुन रहे है, अग्नि स्तंभ को, मनुष्य के होठों से बोल रहा हैं, जैसा उसने कहा था कि वह हमारे समय में बोलेगा।

हम किसी मनुष्य को नहीं, लेकिन परमेश्वर को सुनते हैं, जो कल, आज और हमेशा एक सा है। परमेश्वर की आवाज़ जो तेज़ , दोधारी तलवार से भी ज़्यादा शक्तिशाली है, जो हड्डी तक को काटकर अलग कर देती है, और ह्रदय में छिपे विचारों को भी जाँचता है।

हमें यह प्रकट किया गया है कि वो क्या था जब वह गलील में चला, यह वही बात है जो आज रात जेफरसनविले में हैं; वही जो वे ब्रंहम टैबरनेकल में हैं। यह परमेश्वर का वचन है जो प्रकट हो रहा है। जो वो तब था, आज रात वही हैं और हमेशा ही रहेंगा। उसने जो कहा कि करेगा, वो उसने किया है।

वह मनुष्य परमेश्वर नहीं है, लेकिन परमेश्वर अभी भी जीवित हैं और उस मनुष्य के जरिये से अपनी दुल्हन से बात कर रहा हैं। हम उस मनुष्य की आराधना करने का साहस नहीं करते, लेकिन उस मनुष्य में जो परमेश्वर है उसकी आराधना करते हैं; क्योंकि यही वह मनुष्य है जिसे परमेश्वर ने अपनी आवाज़ होने के लिए और इन अंतिम दिनों में अपनी दुल्हन का नेतृत्व करने के लिए चुना है।

क्योंकि उसने हमें इस अंत समय का महान प्रकाशन दिया है, अब हम पहचान सकते हैं कि हम कौन हैं, हमारे समय में देहधारी वचन। शैतान अब हमें धोखा नहीं दे सकता, क्योंकि हम जानते हैं कि हम उसकी सम्पूर्ण लौटाई गयी कुंवारी वचन दुल्हन हैं।

उस आवाज़ ने हमें बताया: हमें जो कुछ भी चाहिए, वह हमें पहले ही मिल चुका है। प्रतीक्षा करने की कोई आवश्यकता नहीं है। इसे बोला गया है, यह हमारा है, यह हमारा है। शैतान का हम पर कोई अधिकार नहीं है; वो हारा हुआ है।

हाँ, शैतान हम पर बीमारी, निराशा और ह्रदय का दौरा ला सकता है, लेकिन पिता ने हमें उसे बाहर निकालने की क्षमता पहले ही दे दी है... हम बस वचन बोलते हैं, और उसे निकलना ही होता है... इसलिए नहीं कि हम ऐसा कहते हैं, लेकिन इसलिए कि परमेश्वर ने ऐसा कहा है।

वही परमेश्वर जिसने गिलहरियों की उस समय सृष्टि की जब वहां गिलहरियाँ थीं ही नहीं। जिसने बहन हैटी को उसकी ह्रदय की इच्छा को दे दिया: उसके दो बेटे। जिसने बहन ब्रंहम के ट्यूमर को डॉक्टर के हाथ लगने से पहले ही चंगा कर दिया। वो वही परमेश्वर है जो न केवल हमारे साथ है, लेकिन वह हमारे भीतर रहता है और वास करता है। हम देहधारी हुए वचन हैं।

जब हम टेपों पर आवाज़ की ओर देखते है और सुनते हैं, तो हम परमेश्वर को मनुष्य की देह में प्रकट होते हुए देखते है और सुनते हैं। हम देखते और सुनते हैं कि परमेश्वर ने हमें प्रतिज्ञा देश की ओर अगुवाई करने के लिए किसे भेजा है। हम इस बात को पहचानते हैं कि केवल दुल्हन को ही वह प्रकाशन मिलेगा, इसलिए हम निडर बन गये हैं। हमें घबराने, परेशान होने, निराश होने, चकित होने या चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है... हम दुल्हन हैं।

सुनो और जीयो, मेरे भाई, जीयो!
अब यीशु को सुनो और जीयो;
क्योंकि यह टेपों में रिकॉर्ड है, हाल्लेलुय्याह!
केवल यही है कि हम सुनें और जीये।

ओह, यीशु मसीह की दुल्हन, हम कितने महान दिन में जी रहे हैं। हम मिनट दर मिनट आगे की ओर देख रहे हैं। बस अब किसी भी दिन हम अपने प्रियजनों से मिलेंगे, फिर पलक झपकते ही हम यहाँ से निकल जायेंगे और उनके साथ दूसरी ओर होंगे। यह इतना निकट है कि ऐसा लगता है कि हम इसे महसूस कर सकते हैं... महिमा!

आओ दुल्हन, आइए हम इस रविवार दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समय पर, परमेश्वर की आवाज़ के इर्द-गिर्द एक बार फिर एकजुट हों, जब हम उसे हमारे लिए अनंत जीवन का वचन बोलते हुए सुनते है।

भाई जोसफ ब्रंहम

 

संदेश:63-1229E यीशु की ओर देखो

वचन:
गिनती 21:5-19
यशायाह 45:22
जकर्याह 12:10
संत यूहन्ना 14:12