रविवार
01 दिसंबर 2024
60-1211M
दस कुवारियाँ, और एक लाख चौवालीस हज़ार यहूदी

सुप्रभात मित्रों,

संसार के इतिहास में इससे पहले कभी ऐसा समय नहीं आया जब संसार भर से मसीह की दुल्हन एक चित्त में, एकसाथ एक हो सकें, जब स्वर्ग से एक आवाज़, परमेश्वर की वही आवाज़, सनसनाती हुई आ सके।

वचनों की बातें पूरी हो रही हैं। यह एक होने के समय का बीज चिन्ह है। मसीह की दुल्हन का अदृश्य मिलाप जगह ले रहा है जब हम पुत्र की उपस्थिति में बैठे हैं, परिपक्व हो रहे हैं, परमेश्वर की आवाज़ सुनने के द्वारा खुद को तैयार कर रहे हैं।

हम उसकी पाँच प्रकार की सेवकाई के द्वारा सिद्ध हो रहे हैं।

कितने लोग विश्वास करते हैं कि दान और बुलावट बिना पश्चाताप के होते हैं? बाईबल ने कहा कि कलीसिया में पाँच दान हैं। परमेश्वर ने कलीसिया में प्रेरितों को, या मिशनरियों, प्रेरितों, भविष्यद्वक्ताओं, शिक्षकों, प्रचारकों, पास्टरो को स्थापित किया है।

प्रचारक: मैं रास्ते पर जाता हूं। कोई पूछता है, “क्या आप प्रचारक हैं?” मैं कहता हूं, “हाँ श्रीमान। ओह हाँ, मैं प्रचारक हूं।”

शिक्षक: और अब जिस कारण से मैंने आज सुबह प्रचार करना नहीं चाहा, वह यह था कि, मैंने सोचा, शिक्षा देने में, हम इसे बेहतर तरीके से समझ पाएंगे, बजाय इसके कि हम किसी विषय को लेकर और उसे छोड़ दें। हम इसे सिखायेंगे।

प्रेरित: उस शब्द “मिशनरी” का अर्थ है “एक भेजा हुआ।” “प्रेरित” का अर्थ है “एक भेजा हुआ।” एक मिशनरी एक प्रेरित होता है। मैं—मैं, मैं एक मिशनरी हूं, जैसा कि आप जानते हैं, सुसमाचार का प्रचार करता हूं, दुनिया भर में, लगभग सात बार विदेशों में, मिशनरी का कार्य किया है।

भविष्यव्यक्ता: क्या आप मुझे परमेश्वर का भविष्यव्यक्ता होने का विश्वास करते है? तो जाकर और वही करो जो मैं आपको करने के लिए कहता हूं।

पास्टर: क्या आप जानते हो कि मैंने आपके साथ क्या किया है? आप मुझे अपना पास्टर कहते हो, और आप सही कहते हो, क्योंकि मैं वही हूं।

और मैंने वहाँ खड़े उन लाखों लोगों को देखा, मैंने कहा, “क्या वे सभी ब्रंहम के हैं?” कहा, “नहीं।” कहा, “वे तुम्हारे द्वारा परिवर्तित हैं।” और मैंने कहा, मैंने—मैंने कहा, “मैं यीशु को देखना चाहता हूं।” उसने कहा, “अभी नहीं। अभी उसके आने में समय लगेगा। लेकिन वह पहले तुम्हारे पास आएगा और तुम्हारा न्याय तुम्हारे द्वारा प्रचारित वचन के अनुसार होगा,

फिर हम सब अपने हाथों को ऊपर उठाकर और कहेंगे, “हम उस पर विश्राम कर रहे हैं!”

कुछ तो बात जगह लेने जा रही है। क्या हो रहा है? मसीह में मरे हुए लोग मेरे इर्द-गिर्द उठने लगे हैं। मैं अपने शरीर में बदलाव को महसूस कर रहा हूं। मेरे सफ़ेद बाल, वे जा चूके हैं। मेरे चेहरे की ओर देखो…मेरी सारी झुर्रियाँ गायब हो गई हैं। मेरे दर्द और पीड़ा…वे चले गए हैं। मेरी शक्तिहीनता का एहसास तुरंत गायब हो गया है। मैं पल भर में, पलक झपकते ही बदल गया हूं।

उसके बाद हम अपने आस-पास देखने लगेंगे और अपने प्रियजनों को देखेंगे। ओह प्रभु, वहाँ माँ और पापा हैं…महिमा, मेरा बेटा…मेरी बेटी। दादा, दादी, ओह मैं आप दोनों को बहुत याद करता था। हे…वहां मेरे पुराने मित्र हैं। ओह देखो, यह भाई ब्रंहम है, हमारे भविष्यव्यक्ता, हाल्लेलुय्या!! यह यहाँ है। ऐसा हो रहा है!

फिर एक साथ, अचानक से, हम पृथ्वी से परे अंतरिक्ष में कहीं बाहर उठाये जायेंगे। हम प्रभु से उसके मार्ग पर मिलेंगे। हम इस पृथ्वी के चक्र या घेरो पर उसके साथ खड़े होकर और छुटकारे के गीत गायेंगे। हम उसके द्वारा हमें दिए गए छुटकारे के अनुग्रह के लिए गायेंगे और उसकी स्तुति करेंगे।

उसकी दुल्हन के लिए क्या-क्या रखा है। अनंतता तक हम एक दूसरे के साथ और हमारे प्रभु यीशु के साथ कैसा सुखद समय बिताएंगे। नश्वर शब्द इसे व्यक्त नहीं कर सकते, प्रभु, कि हम अपने ह्रदय में कैसा महसूस कर रहे हैं।

यदि आप सुनना चाहते हैं कि वह आपको अपनी दुल्हन बुलाए, और आपको बताए कि उसके साथ किस तरह से होने जा रहा है, तो इस रविवार दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार हमारे साथ आकर जुड़े, और आपके अंदाज लगाने से भी परे आशीष को पाएंगे।

भाई जोसफ ब्रंहम

 

60-1211M दस कुँवारियाँ, और एक लाख चौवालीस हज़ार यहूदी