रविवार
17 नवंबर 2024
60-1209
सरदीस कलीसिया युग

प्रिय टेप के लोगो,

हमें “टेप के लोग” कहलाने पर कितना गर्व महसूस होता है। हर हफ़्ते हमारा ह्रदय उत्साह से भर जाता है, यह जानते हुए कि हम परमेश्वर की आवाज़ सुनने के द्वारा दुनिया भर में एक साथ जुड़ेंगे जो हमसे बात करती है।

हम जानते हैं, बिना किसी संदेह की एक छाया के, हम परमेश्वर के वचन के साथ बने रहने के द्वारा उसकी सिद्ध इच्छा में हैं; उसके शक्तिशाली सातवें दूत संदेशवाहक के जरिये से उसकी आवाज़ को सुनने के द्वारा।

वो संदेशवाहक जो हमारे दिन के लिए उसने चुना है, वो है विलियम मेरियन ब्रंहम। वो संसार के लिए परमेश्वर का दीपक है, जो परमेश्वर के प्रकाश को प्रतिबिंब करता है। वह अपने दूत के द्वारा अपनी चुनी हुई शुद्ध वचन दुल्हन को बाहर बुला रहा है।

उसके वचन के ध्यानपूर्वक अध्ययन के द्वारा, उसने अपने पवित्र आत्मा के द्वारा हमें प्रकट किया है कि विलियम मेरियन ब्रंहम ही वह दूत है जिसे उसने हमारे दिन के लिए अपना प्रकाशन और सेवकाई देने के लिए चुना है। हम उसके दाहिने हाथ में उसके दूत, हमारे तारे को देखते हैं, जैसा कि वह उसे अपनी सामर्थ को प्रदान करता है ताकि उसके वचन को प्रकट करे और उसकी दुल्हन को बाहर बुलाये।

उसने हमें अपना खुद का सम्पूर्ण प्रकाशन दिया है। पवित्र आत्मा ने अपने सातवें दूत सन्देशवाहक के जीवन के जरिये से हमें अपनी खुद की पहचान देता है; वह दूत जिसे उसने हमारे दिन के लिए अपनी आँखें बनने के लिए चुना।

हमारे ह्रदय हमारे भीतर किस तरह से उत्तेजित होते हैं जब वह हमें प्रत्येक संदेश के साथ बताता हैं कि हमें अपने खुद के पास लाने का ये उसका उद्देश्य है; कि हम उसकी वचन दुल्हन हैं।

उसे हमें बार-बार यह बताना पसंद है कि कैसे उसने हमें दुनिया की नींव डालने से पहले उस में चुना था। कैसे हम उसके द्वारा पहले से ही जाने गये है और उसके प्रिय है।

हमें उसे बोलते हुए सुनना और यह बताना कितना पसंद है कि हम उसके लहू के द्वारा छुड़ाए गए हैं और कभी भी दोषी नहीं ठहराये जा सकते। हम कभी भी न्याय में नहीं जा सकते, क्योंकि पाप का हम पर आरोप नहीं लग सकता।

किस तरह से हम उसके साथ बैठेंगे जब वो दाऊद के धरती के उसके सिंहासन को लेता है, और उसके साथ राज्य करेंगे; ठीक वैसे ही जैसे उसने स्वर्ग में किया था, सारी धरती पर सामर्थ और अधिकार के साथ। तब इस जीवन की परीक्षाये और मुसीबतें कुछ भी नहीं लगेगी।

लेकिन उसने हमें यह भी चेतावनी दी है कि हमें अवश्य ही कितना सावधान रहना होगा। कि इन युगों में से होते हुए दो दाखलताएं साथ-साथ बढती हैं। कैसे शत्रु हमेशा बहुत ही नजदीक रहा है; बहुत ही भरमाने वाला। यहाँ तक कि यहूदा को भी परमेश्वर ने चुना था, और उसे सच्चाई की ओर निर्देशित किया गया था। उसने रहस्यों का ज्ञान साझा किया। उसके लिए सामर्थ की सेवकाई को प्रदान किया गया था और उसने बीमारों को चंगा किया और यीशु के नाम में शैतानों को बाहर निकाला। लेकिन वो पूरी तरह से आगे नहीं बढ़ सका।

आप वचन के सिर्फ़ कुछ भाग के साथ नहीं चल सकते, आपको पूरा का पूरा वचन लेना होगा। वहां ऐसे लोग हैं जो प्रतीत होता है लगभग सौ प्रतिशत परमेश्वर की बातों में शामिल हैं, लेकिन वे नहीं है।

उसने कहा कि ये इतना काफी नहीं है कि उसने खुद को पूरी कलीसिया के साथ जोड़ा है, या यहां तक कि इफिसियों चार के पांच प्रकार की सेवकाई के साथ भी। उसने हमें चेतावनी दी कि प्रत्येक युग में कलीसिया रास्ते से भटक जाती है, और ऐसा केवल आम लोगों के साथ ही नहीं लेकिन याजकगण के झुण्ड के साथ भी है-भेड़ों के साथ-साथ चरवाहे भी गलत हैं।

इसलिए अपनी इच्छा के दृढ़ विश्वास के द्वारा, उसने हमारे युग में स्वयं को दृश्य पर लाया अपने सातवें दूत की सेवकाई में मुख्य चरवाहे के रूप में ताकि अपने लोगों को सत्य की ओर और उस सत्य की बहुतायत की सामर्थ की ओर वापस ले जाये।

वह अपने संदेशवाहक में है और वो जिसके पास परमेश्वर की परिपूर्णता होगी वो दूत का अनुसरण करेगा जैसे संदेशवाहक उसके वचन के द्वारा प्रभु का अनुसरण करता है।

मैं परमेश्वर की परिपूर्णता को पाना चाहता हूं और उसके संदेशवाहक का अनुसरण करना चाहता हूं। इस प्रकार, हमारे लिए, ब्रंहम टेबरनेकल, संदेशवाहक का अनुसरण करने का एकमात्र जरिया है, जैसे वो उसके वचन के द्वारा प्रभु का अनुसरण करता है,जो है बटन को दबाकर चलाना और परमेश्वर की शुद्ध आवाज़ को सुनना जो हमसे अचूकता के शब्दों को बोलती है।

जो भी हम सुन रहे हैं हमें अनुमान लगाने या जाँचने की आवश्यकता नहीं है, हमें तो बस बटन को दबाकर और चलाना है और हर एक उस वचन पर विश्वास करना है जो हम सुन रहे हैं।

मैंने भाई ब्रंहम को बहुत पहले एक सुबह वॉयस रेडियो पर निम्नलिखित परिच्छेदो को कहते हुए सुना। जब मैंने इसे सुना, तो मेरे ह्रदय में यह बात आई कि यह बिल्कुल वैसा ही है जैसा मैं/हम इस विषय में कहते हुए महसूस करते हैं:

हम बस बटन को दबाते हैं और टेपो को सुनते हैं।

यह मुझे हमारे विश्वास का एक कथन जैसा सुनाई पड़ा।

यही वो कारण है कि मैं इस संदेश पर विश्वास करता हूं, क्योंकि यह परमेश्वर के वचन से आता है। और परमेश्वर के वचन के बाहर जो कुछ भी है, मैं इसे विश्वास नहीं करता। ये ऐसा हो सकता है, लेकिन फिर भी मैं परमेश्वर ने जो कहा है, उसके साथ बने रहूंगा, और तब सुनिश्चित करूंगा कि मैं सही हूं। अब, परमेश्वर जो चाहे कर सकता है। वो परमेश्वर है। लेकिन जब तक मैं उसके वचन के साथ बना रहता हूं, तब तक मैं जानता है कि यह सब सही है। मैं इसे विश्वास करता हूं।

महिमा हो, उसने यह बिल्कुल सही कहा। अन्य सारी सेवकाईयां हो सकती हैं, क्योंकि परमेश्वर कर सकता है जो वो करना चाहता है, जिसके साथ वो चाहता है, वो परमेश्वर है। लेकिन जब तक मैं उसके वचन, उसकी आवाज़, टेप के साथ बने रहता हूं, तब तक मुझे पता है कि यह सब सही है। मैं यह विश्वास करता हूं।

मैं जानता हूं कि बहुत से लोग मेरे पत्र को पढ़ते हैं और जो मैं कहता हूं उसे गलत समझते हैं और जो मैं हमारी कलीसिया के लिए प्रभु की इच्छा होने का विश्वास करता हूं। होने पाए मैं एक बार फिर से नम्रतापूर्वक कह सकता हूं जैसा कि भविष्यवक्ता ने कहा: “ये पत्र केवल मेरी कलीसिया के लिए मायने रखते हैं। वे लोग जो ब्रंहम टेबरनेकल को अपनी कलीसिया कहने की इच्छा रखते हैं। वे लोग जो पहचान को देना चाहते हैं और टेप के लोग कहलवाना चाहते हैं”।

यदि जो मैं कहता हूं और विश्वास करता हूं उससे असहमत हैं, तो मेरे भाइयों और बहनों इसमें 100% कोई बात नही। मेरे पत्रों का अर्थ आपके या आपके कलीसियाओ के विरोध में नहीं हैं। आपकी कलीसिया स्वतंत्र है या स्वयं-अधिकार है और आपको अवश्य ही वही करना है जैसे आपको करने की अगुवाही महसूस होती है, लेकिन वचन के अनुसार, हमारे लिए भी यही है, और हम विश्वास करते हैं कि यही हमारे लिए परमेश्वर के द्वारा प्रदान किया गया मार्ग है।

सभी का हमेशा ही स्वागत है कि हमारे साथ हर रविवार को आकर जुड़े दोपहर 12:00 बजे, जेफरसनविले समयनुसार। इस सप्ताह, हमारे युग के लिए परमेश्वर का तारा, विलियम मेरियन ब्रंहम, हमारे लिए सन्देश को लायेंगे, 60-1209 सरदीस कलीसिया युग

भाई जोसफ ब्रंहम