प्रिय दुल्हन,
प्रभु ने मेरे हृदय में इस बात को डाला है कि इस वर्ष भी नए वर्ष की पूर्व संध्या पर एक विशेष संदेश और प्रभु भोज की सभा आयोजित की जाए। मित्रों, हम इससे बढ़कर और क्या चीज कर सकते हैं कि हम परमेश्वर की आवाज़ को हमसे बात करते हुए सुनें, प्रभु के भोज में भाग लें और नए वर्ष के आगमन पर अपने जीवन को उसकी सेवा में समर्पित करें। यह कितना पवित्र समय होगा जब हम संसार से दूर रहेंगे और वचन में इस विशेष सभा के लिए दुल्हन के साथ एकजुट होंगे, जैसा कि हम हमारे हृदय से कहते हैं, “प्रभु, पूरे वर्ष में हमने जो भी गलतियाँ की हैं, उसके लिए हमें क्षमा करें; अब हम आपके समीप आ रहे हैं, इस बात को मांगते हुए कि क्या आप हमारा हाथ थामेंगे और इस आने वाले वर्ष में हमारा मार्गदर्शन करेंगे। हम आपकी पहले की तुलना में कहीं अधिक सेवा करें, और यदि यह आपकी दिव्य इच्छा में हो, तो यह महान रैपचर का वर्ष हो जो जगह लेगा। प्रभु, हम बस अनंत काल तक आपके साथ रहने के लिए घर जाना चाहते हैं।” मैं इस विशेष पुन:समर्पण सेवा के लिए उसके सिंहासन के चारों ओर इकट्ठा होने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता, प्रभु की स्तुति हो।
जेफरसनविले क्षेत्र के विश्वासियों के लिए, मैं हमारे स्थानीय समय क्षेत्र में शाम 7:00 बजे टेप को शुरू करना चाहता हूँ। उस समय पर वॉयस रेडियो पर पूरा संदेश और भोज प्रभु की सभा होगी, जैसा कि हमने पहले भी किया है। हमारे पास बुधवार, 18 दिसंबर को दोपहर 1:00 से 5:00 बजे तक प्रभु भोज के दाखरस पैक उपलब्ध होंगे, जिन्हें आप व्हाई एफ व्हाई सी बिल्डिंग से आकर ले सकते हैं।
आप में से जो लोग जेफरसनविले क्षेत्र से बाहर रहते हैं, कृपया इस विशेष सभा को अपने लिए सुविधाजनक समय के अनुसार करे। हमारे पास जल्द ही संदेश और प्रभु भोज की सभा के साथ एक डाउनलोड करने के लिए लिंक उपलब्ध होगी।
जैसे कि हम क्रिसमस की छुट्टियों के नजदीक पहुँच रहे हैं, मैं आपको और आपके परिवार को एक शानदार और सुरक्षित छुट्टियों के ऋतु की शुभकामनाएँ देना चाहता हूँ, और क्रिसमस की शुभकामना देता हूं, पुनरुत्थित प्रभु यीशु के आनंद से भरा हुआ…उस वचन से।
होने पाये परमेश्वर आपको आशीष दें,
भाई जोसफ